Adani Group news |
शेयर बाजार में अदानी ग्रुप की कंपनियों में बिकवाली का दौर थम नहीं रहा 3 दिन से लगातार निवेशक और ट्रेडर अदानी ग्रुप के सभी शेयरों में जमकर बिकवाली कर रहे हैं बात करें अदानी ग्रुप की तीन बड़ी कंपनियों की तो इनके शेयरों में लगातार तीन दिन से लोअर सर्किट लग रहा है बात करें लोअर सर्किट की तो लोअर सर्किट का मतलब होता है पिछले दिन की गिरावट की तुलना में अगले दिन अधिक गिरावट होना।
जिन तीन कंपनियों में आज लोअर सर्किट लगा उनमें
- Adani transmission
- Adani power
- Adani total
ऐसे में लगातार अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट से निवेशकों के करोड़ों रुपए डूब गए ऐसे में अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट से अदानी ग्रुप को भी काफी नुकसान हुआ है
अदानी ग्रुप के गिरने वाले शेयर इस प्रकार हैं
कंपनी. गिरावट
- Adani Enterprises 7.87%
- Adani green. 3.89%
- Adani transmission 5.00%
- Adani power 5.00%
- Adani total gas. 4.97%
अदानी ग्रुप भी इस गिरावट से काफी परेशान है. बाजार में जो अदानी ग्रुप के लिए अफवाह चल रही है कई बार गौतम अदानी ने इन अफवाहों को झूठा करार देते हुए अपनी सफाई पेश की है लेकिन फिर भी निवेशकों का भरोसा अब अदानी पर नहीं बन पा रहा है. ऐसे में निवेशक अपने होल्डिंग की जमकर बिकवाली कर रहे हैं इससे अदानी ग्रुप को लगातार नुकसान पर नुकसान हो रहा है।
इस खबर से गिर रहे हैं अदानी ग्रुप के शेयर
जब से शेयर बाजार में खबर आई है अदानी ग्रुप के शेयरों में निवेश करने वाले तीन FPIs खातों को डिपॉजिटरीज ने बंद कर दिया है। तब से अदानी ग्रुप के शेयरों में लगातार बिकवाली का दौर जारी है हालांकि अदानी ग्रुप इस खबर को कई बार फर्जी करार दे चुका है इसके बावजूद भी निवेशक अदानी ग्रुप के शेयरों की लगातार जमकर बिकवाली कर रहे हैं। साथ ही बता दे कि सुचिता दलाल के एक ट्वीट से भी अदानी ग्रुप के शेयरों पर काफी प्रभाव पड़ा है अगर आप सुचिता दलाल को नहीं जानते हैं तो मैं बताना चाहूंगा सुचिता दलाल वह है जिन्होंने स्कैम 1992 यानी हर्षद मेहता के स्कैम का पर्दाफाश किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में कुछ दिन पहले एक ग्रुप को लेकर ऐसा कहा था कि उसमें स्कैम हो रहा है हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में किसी भी ग्रुप का नाम नहीं लिया लेकिन फिर भी अदानी ग्रुप के शेयरों पर इस ट्वीट का भी बहुत प्रभाव पड़ा।
जिन तीन FPIs एफपीआईएस खाते के फ्रीज किए जाने की खबर है। उनमें
- Albula Investment Fund
- Ctesta Fund
- APMS Fund
बताया जा रहा है कि इन तीनों खातों को NSDL एनएसडीएल ने फ्रीज किया है इन तीनों फंड्स के पास अदानी ग्रुप की कंपनियों के करीब 43000 करोड रुपए के शेयर हैं। यही वो खबर है जो गौतम अडानी के लिए मुसीबत बन गई है । बीते 3 दिनों में गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर बाजार में 86 हजार करोड रुपए का नुक़सान हुआ है।
ऐसे में अदानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप काफी घट गया है आइए जानते हैं किस कंपनी का कितना मार्केट कैपिटल घटा है
कंपनी. मार्केट कैप में कमी
- Adani Enterprises ₹8,936
- Adani green. ₹6,011
- Adani transmission ₹25,049
- Adani power ₹10,921
- Adani total gas. ₹25,494
- Adani port ₹10,288
बताना चाहेंगे कि बाजार के जानकार अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों से निवेशकों को दूर रहने की सलाह दे रहे हैं हो सकता है अदानी ग्रुप के शेयरों में आगे भी बिकवाली का सिलसिला जारी रहे। अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का थोड़ा असर बाजार पर भी देखने को मिला।
आज सेंसेक्स 271 और निफ्टी 101 अंक गिरकर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज बाजार को गिराने में रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक का भी बड़ा हाथ रहा। आज सबसे ज्यादा गिरावट मेटल और सरकारी बैंक में रही।
बाजार की गिरावट में आज ग्लोबल मार्केट का भी असर रहा एशियाई के बाजारों में भी कमजोरी देखी गई कल अमेरिकी बाजार में भी गिरावट रही थी बाजार के जानकारों का मानना है कि शेयर बाजार में गिरावट मुनाफावसूली के चलते आई है। हालांकि अच्छी कंपनियों के शेयर और फंडामेंटली स्ट्रांग शेयरों में निवेशकों को पैसा लगाते रहना चाहिए।