Reliance Industries latest news 2021
रिलायंस ने अपनी AGM एनुअल जनरल मीटिंग की तारीख की घोषणा कर दी है रिलायंस इंडस्ट्रीज इस महीने के अंत में 24 जून को दोपहर 2:00 बजे 44 वीं एजीएम की मीटिंग करेंगी इस बार रिलायंस कई बड़े ऐलान कर सकती है
जैसे
JIO गूगल 5G स्मार्टफोन
JIO लैपटॉप
JIO 5G रोलआउट टाइमलाइन
इस रिलायंस इंडस्ट्रीज की मीटिंग का रिलायंस के निवेशकों को बहुत बेसब्री से इंतजार है क्योंकि यहां पर ऐसे ऐसे ऐलान होने वाले हैं जिससे कि आने वाले समय में रिलायंस के शेयरों में काफी बढ़त होगी इससे निवेशक अभी से रिलायंस में निवेश करना शुरू कर चुके हैं।
साथ ही टेल्को द्वारा 5G संबंधित सेवाओं की इस बार भी हमेशा की तरह Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी AGM 2021 में होल्डर्स और दूसरे लोगों को संबोधित कर सकते हैं online event Reliance के यूट्यूब चैनल और साथ ही फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्ट्रीम होने की उम्मीद है ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मुकेश अंबानी इस बार जिओ 5G लॉन्च डेट की घोषणा भी कर सकते हैं
बता दें दिसंबर 2020 में Reliance Industries ने घोषणा की थी जिओ 5G सेवाएं 2021 के मध्य तक शुरू हो जाएंगी जो कि ठीक उसी समय होगी जब टेल्को रिलायंस AGM 2021 की मेजबानी करेगा रिलायंस जियो ने अपने 5G testing me पहले ही 1GBps से ज्यादा कि Speed हासिल कर ली है उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस इस साल अपनी एजीएम में किफायती लैपटॉप भी लॉन्च करेगी इस साल की शुरुआत में कम लागत वाले जियो के लैपटॉप से जुड़ी कुछ डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई थी जानकारी के अनुसार इस लैपटॉप को Jiobook नाम दिया जा सकता है Jiobook के कस्टम एंड्रॉयड पर चलने की उम्मीद है साथ ही इसमें callcom स्नैप ड्रैगन 665 चिपसेट भी मिल सकता है।
इसके अलावा इसमें 2GB रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी हो सकती है वहीं संभावना है कि जियो बुक के दो वेरिएंट होंगे एक 2GB रैम के साथ और दूसरा 4जीबी रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला लेकिन इस AGM में सबसे बड़ी घोषणा में से एक यह होगी कि जियो और गूगल द्वारा डिजाइन किए गए 5G स्मार्टफोन। बता दें कि गूगल 5G स्मार्टफोन की घोषणा सबसे पहले रिलायंस एजीएम 2020 में की गई थी उम्मीद की जा रही है कि जिओ गूगल की साझेदारी से बनने वाला 5G स्मार्टफोन के किफायती होने के साथ-साथ दमदार भी होगा
ऐसे में निवेशकों के लिए रिलायंस के शेयर में निवेश करने का बहुत अच्छा मौका हो सकता है!
Reliance Industries Financial Results :रिलायंस ने कहा कि उसका शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च की तिमाही में 108 फीसदी बढ़कर 13,227 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का लाभ 6348 करोड़ रुपये रहा था. देखा जाए तो रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार मुनाफे में अपना व्यापार कर रही है और इस व्यापार को दिन प्रतिदिन रफ्तार भी मिल रही है ऐसे में रिलायंस इंडस्ट्री अपने निवेशकों को भी मोटा पैसा कमा कर दे रही है
अगर आप भी रिलायंस के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो आप निवेश कर सकते हैं रिलायंस इंडस्ट्री भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी जी की कंपनी है जो कि अलग-अलग सेक्टरों में काम करती है और इनके व्यापार ज्यादातर मुनाफे में ही रहते हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल 12,25,445.59 करोड़ रुपये है। ऐसे में निवेशक भी रिलायंस के शेयर में निवेश करने में नहीं चूकते।
Stock Market Subject to Risk
शेयर बाजार में वित्तीय जोखिम शामिल है कृपया आप निवेश करने से पहले स्वयं अपने विवेक से निर्णय लें या किसी वित्तीय सलाहकार विश्लेषण विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं।