निफ्टी क्या है nifty 50 की जानकारी निफ्टी किसे कहते हैं निफ्टी के बारे में जानकारी हिंदी में निफ़्टी कैसे खरीदें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE के सूचकांक को निफ्टी कहते हैं NSE में लिस्टेड शीर्ष 50 शेयरों में खरीदारी बिकवाली से जो एवरेज आता है उसी को nifty 50 कहते हैं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में हजारों की संख्या में शेयर लिस्टेड है किंतु शीर्ष 50 अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों के शेयरों पर निफ़्टी 50 का भाव निर्धारित करता है
nifty 50 का भाव कम ज्यादा कैसे होता है
सुबह मार्केट ओपन होते ही शीर्ष 50 शेयरों में खरीदारी और बिकवाली शुरू हो जाती है मान लीजिए 50 शेयरों में मुनाफा कमाने वाले शेरों का प्रतिशत ज्यादा है और नुकसान वाले शेयरों का प्रतिशत कम है इसी एवरेज से निफ़्टी का भाव कम और ज्यादा होता रहता है
Nifty 50 में शीर्ष 50 कंपनियों की जगह अस्थाई रहती है किसी भी कंपनी को nifty50 से निकाला जा सकता है और नई कंपनियों को जोड़ा जा सकता है.
निफ़्टी 50 खुलने का समय
nifty 50 का भाव कम ज्यादा कैसे होता है
सुबह मार्केट ओपन होते ही शीर्ष 50 शेयरों में खरीदारी और बिकवाली शुरू हो जाती है मान लीजिए 50 शेयरों में मुनाफा कमाने वाले शेरों का प्रतिशत ज्यादा है और नुकसान वाले शेयरों का प्रतिशत कम है इसी एवरेज से निफ़्टी का भाव कम और ज्यादा होता रहता है
Nifty 50 में शीर्ष 50 कंपनियों की जगह अस्थाई रहती है किसी भी कंपनी को nifty50 से निकाला जा सकता है और नई कंपनियों को जोड़ा जा सकता है.
what is nifty 50 |
निफ़्टी 50 खुलने का समय
शेयर मार्केट प्री ओपन 9:00 बजे और क्लोज 3:30 पर होता है निफ़्टी 50 शेयर मार्केट ओपन होते ही निफ़्टी के 50 शेयरों में या अन्य एनएससी बीएससी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हजारों शेयरों में खरीदारी और बिकवाली की जा सकती है.
बैंक निफ्टी क्या है
शीर्ष बैंकों के ग्रुप को बैंक निफ्टी के नाम से जाना जाता है शीर्ष बैंकों में खरीदारी और बिकवाली के हिसाब से बैंक निफ्टी का भाव कम या ज्यादा होता है निफ़्टी 50 निफ़्टी नेक्स्ट 200 बैंक निफ़्टी फार्मा निफ़्टी ऐसे शेयरों के ग्रुप को अलग अलग नाम दिया गया है उस ग्रुप की खरीदारी और बिकवाली से बैंक निफ़्टी या nifty50 निफ़्टी नेक्स्ट 200 का भाव कम या ज्यादा होता रहता है .
इसी प्रकार निफ्टी के कुछ और भी सेक्टर है
nifty50 NIFTY next 50 nifty 100 NIFTY next 200 NIFTY next 500 Nifty Bank Nifty Pharma Nifty midcap Nifty 100 Nifty small-cap Nifty media Nifty financial Nifty Pharma Nifty private bank Nifty auto Nifty metal
निफ़्टी ऐसे खरीद सकते हैं.
- डीमैट अकाउंट में निफ्टी फ्यूचर सर्च करें
- निफ़्टी फ्यूचर की स्पारी डेट चुनें
- पुट या कॉल का ऑप्शन सेट करें
- प्राइस डालें
- इंट्राडे या कैश एंड कैरी ऑर्डर सेट करें
- सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
how to buy nifty50 |
निफ़्टी कैसे खरीदें
निफ़्टी खरीदने के लिए आपको डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है डीमैट अकाउंट निफ़्टी खरीदने का ऑप्शन होता है निफ्टी शेयरों की तरह एक या दो नहीं खरीदी जा सकती निफ्टी लॉट को खरीदना होता है निफ्टी की एक लॉट में 75 की क्वांटिटी होती है बैंक निफ्टी की एक लॉट में 20 की क्वांटिटी होती है
निफ़्टी स्पाइरी किसे कहते हैं
निफ्टी की स्पायरी एक हफ्ते की होती है जिस हफ्ते की आपने निफ्टी की लौट खरीदी है उसको स्पाइरी डेट तक आपको बेचना पड़ेगा आप nifty50 स्पाइरी की लास्ट डेट तक ही होल्ड कर सकते हैं फिर आप नेक्स्ट वीक कि निफ्टी खरीद और भेज सकते हैं
पुट और कॉल क्या होता है
जैसे सामान्य शेयरों को खरीदने के लिए बाय ओर सेल का आर्डर करते हैं ऐसे ही निफ्टी को खरीदने के लिए पुट और कॉल का ऑप्शन आता है कॉल का मतलब बढ़ते हुए क्रम में खरीदना आपका नजरिया है कि मार्केट अभी और ऊपर जाएगा मार्केट में तेजी आएगी तो आपको कॉल ऑप्शन खरीदना है इसी प्रकार अगर आपको मार्केट को गिरने के आसार नजर आ रहे हैं तो आपको पुट ऑप्शन खरीदना है कॉल ऑप्शन पर खरीदने पर मार्केट बढ़ेगा तो आपको प्रॉफिट होगी पुट ऑप्शन खरीदने पर मार्केट गिरेगा तो आपको प्रॉफिट होगी
what is nifty 50 |
सेंसेक्स क्या है
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड Top 30 शेयरों खरीदारी और बिकवाली के हिसाब से सेंसेक्स का भाव कम ज्यादा होता है जिस प्रकार nifty 50 में 50 शेयर लिस्ट होते हैं उसी प्रकार सेंसेक्स में 30 शेयरों की लिस्टिंग होती है सेंसेक्स के 30 शेयरों की खरीद और बिकवाली पर सेंसेक्स का सूचकांक कम या ज्यादा होता है
सेंसेक्स और निफ्टी में अंतर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शीर्ष 50 कंपनियों के शेयरों के सूचकांक को निफ़्टी फिफ्टी कहते हैं उसी प्रकार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड शीर्ष 30 कंपनियों की शेयरों के सूचकांक को सेंसेक्स कहते हैं निफ़्टी में फ्यूचर में ऑप्शन खरीदा और बेचा जा सकता है किंतु सेंसेक्स को सीधे खरीद बेच नहीं सकते
क्या सेंसेक्स को खरीदा जा सकता है
सेंसेक्स को खरीदा नहीं जा सकता है सेंसेक्स में लिस्टेड शेयरों में फ्यूचर और ऑप्शन और इक्विटी में आप शेयरों या बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में हजारों लिस्टेड हजारों शेयरों में आप ट्रेडिंग कर सकते हैं पर सीधे तौर से सेंसेक्स को खरीदा नहीं जा सकता है
www.hireturn.in |
शेयर मार्केट कितने रुपए से स्टार्ट किया जा सकता है
शेयर मार्केट आप कम से कम ₹1000 से स्टार्ट कर सकते हैं जिसमें आप दिन का 100 ₹150 प्रॉफिट आसानी से ले सकते हैं लागत आपकी जितनी ज्यादा होगी प्रॉफिट लॉस उतना ही कम या ज्यादा होगा
Tech News in Hindi