Icici bank share target price |
पिछले कुछ दिनों में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में काफी दबाव देखने को मिल रहा था मौजूदा समय में icici बैंक के शेयर रू 991 है पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 925 रुपए के आसपास जा चुका है आज सोमवार के दिन इस शेयर में ₹44 से भी अधिक बढ़त देखने को मिली है शेयर मार्केट में आज बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है निफ्टी 20600 से ऊपर ट्रेड कर रही है जो की लाइफटाइम हाई पर है
जिन निवेशकों ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में निवेश किया है वह अभी बन रहे क्योंकि यह सौदा आपके लिए फायदा का सौदा हो सकता है यह शेयर अगले एक हफ्ते में ₹1000 से भी ऊपर जा सकता है
कंपनी का तिमाही रिजल्ट शुद्ध मुनाफा और भी कई एनालिसिस फंडामेंटल काफी पॉजिटिव है इसलिए आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में या तेजी देखने को मिल रही है
पिछले 5 दिनों में इस शेयरों में 66 रुपए से भी अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है पिछले कुछ दिनों में यह शेयर 922 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था जो अब 991 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है और आगे भी या शेयर मजबूती के साथ ट्रेड कर सकता है
पिछले एक हफ्ते में 7 परसेंट से भी अधिक का मुनाफा इस शेयर में लोगों ने बनाया है
निफ्टी में आज 418 पॉइंट की बढ़त दर्ज हुई है यह लाइफटाइम हाई है
आईसीआईसीआई बैंक निजी क्षेत्र की भारत में सबसे बड़ी बैंक है इस बैंक की भारत में 8883 शाखाएं और 10000 से भी अधिक एटीएम हैं इस बैंक की स्थापना 1994 में बड़ोदरा में हुई थी
अनुमनित आईसीआईसीआई बैंक टारगेट प्राइस 1050 रुपए 20 दिसंबर 2023 तक ICICI Bank share target price December 2023
ICICI Bank share price chart |
जिन निवेशकों ने इस बैंक के शेयरों में निवेश किया है मेरा अनुमान यह है की यह शेयर अगले 15 से 20 दिनों में आपको और अच्छा रिटर्न दे सकता है इसीलिए इस बैंक के शेयरों को बेचने में जल्दबाजी न करें होल्ड करके चले अच्छा मुनाफा होगा