वार्षिक रिपोर्ट ( Annual Report ) क्या होती है ?
हर कंपनी साल में एक बार वार्षिक रिपोर्ट छापती है और उसे अपने शेयरधारकों और दूसरे लोगों को भेजती है । वार्षिक रिपोर्ट एक वित्तीय वर्ष के अंत में छापी जाती है और उसमें दिया गया हर डेटा 31 मार्च के दिन तक का होता है । वार्षिक रिपोर्ट कंपनी की वेबसाइट पर इन्वेस्टर सेक्शन में एक पीडीएफ डॉक्यूमेंट ( PDF Document ) के तौर पर मौजूद होती है और उसे डाउनलोड किया जा सकता है ।
वार्षिक रिपोर्ट की किताब पाने के लिए आप कंपनी से संपर्क कर सकते हैं । चूँकि वार्षिक रिपोर्ट में दी गई है जानकारी कंपनी की तरफ से दी गई होती है इसलिए इसे आधिकारिक जानकारी माना जा सकता है और इसलिए अगर उसमें कोई गलती पाई जाए तो उसके लिए कंपनी को जिम्मेदार माना जाता है ।
वार्षिक रिपोर्ट में क्या देखना चाहिए ?
वार्षिक रिपोर्ट के अलग - अलग हिस्सों में ऐसी बहुत सारी जानकारी होती है जिससे कंपनी के बारे में पता चलता है । इसको बहुत ही ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि कई बार कंपनी ऐसी जानकारी देती है जो मार्केटिंग के लिए रखी जाती है जबकि आपको तथ्यों पर नजर रखनी चाहिए ।
याद रखें कि इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य आपको ये बताना है कि वार्षिक रिपोर्ट को कैसे पढ़ा जाता है । इसलिए यहां पर वार्षिक रिपोर्ट के हर पन्ने को पढ़ना जरूरी नहीं है और ना ही यह सही तरीका होगा , लेकिन हम आपको यहां यह बताने की कोशिश जरूर करेंगे कि इस रिपोर्ट को कैसे पढ़े ? कौन सी जानकारी का उपयोग करें और कौन सी जानकारी को छोड़ दें ?
किसी भी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में इन बिंदुओं को ध्यान से पढ़ना चाहिए
1 - वित्तीय आंकड़ों का सारांश
2 - मैनेजमेंट का वक्तव्य
3 - मैनेजमेंट की चर्चा और समीक्षा
4 - 10 साल की वित्तीय हाईलाइट
5 - कंपनी के बारे में जानकारी
6 - डायरेक्टर की रिपोर्ट
7 - कॉरपोरेट गवर्नेस पर रिपोर्ट
8 - वित्तीय हिस्सा
9 - नोटिस
यहां पर आप ध्यान रखें कि कोई भी दो रिपोर्ट एक तरीके की नहीं होती । हर रिपोर्ट में कंपनी की जरूरतों के हिसाब से थोड़ा फेरबदल किया जाता है और कभी - कभी इंडस्ट्री के हिसाब से भी । लेकिन वार्षिक रिपोर्ट में कुछ हिस्से आमतौर पर एक जैसे होते हैं ।
वित्तीय हाईलाइट वार्षिक रिपोर्ट में सबसे पहला हिस्सा है- वित्तीय हाईलाइट का वित्तीय हाईलाइट में कंपनी अपने पिछले साल के कामकाज का संक्षिप्त लेखा - जोखा देती है । यह हिस्सा आमतौर पर ग्राफ़ या टेबल के जरिए दिखाया जाता है । इस हिस्से में कंपनी के कामकाज के पिछले कई सालों की तुलना भी होती है ।
वार्षिक रिपोर्ट का अंतिम हिस्सा कंपनी के वित्तीय स्टेटमेंट होता है । आप शायद समझते ही होंगे कि वित्तीय स्टेटमेंट ही वार्षिक रिपोर्ट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है । वित्तीय स्टेटमेंट के तीन भाग होते हैं ।
1 - प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट ( The profit and loss statement )
2 - बैलेंस शीट ( The Balance Sheet )
3 - कैश फ्लो स्टेटमेंट ( The Cash flow statement )
उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।