Benefit of long term investment in stock market शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म निवेश करने पर मुनाफे के चांस ज्यादा रहते हैं लंबी अवधि के लिए किए गए निवेश में नुकसान होने की गुंजाइश बहुत ही कम रहती है जो निवेशक स्टॉक मार्केट में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं वह शेयर बाजार से अच्छा रिटर्न कमाते हैं long term investment एक फायदा यह भी होता है कि रिटर्न आपको भले ही ज्यादा ना मिले किंतु नुकसान ना के बराबर रहता है इसीलिए शेयर बाजार में नए निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहिए
Stock market ने निवेश के प्रकार
शेयर बाजार में निवेशक 3 तरीके से निवेश करते हैं
- लॉन्ग टर्म निवेश long term investment
- शॉर्ट टर्म निवेश short tarm investment
- इंट्राडे निवेश indraday investment
उपयुक्त 3 तरह से अक्सर लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं
लॉन्ग टर्म निवेश
दीर्घकालीन समय के लिए यदि कोई निवेशक निवेश करता है तो उसे लॉन्ग टर्म निवेश कहते हैं लॉन्ग टर्म निवेश में निवेशक अगले 6 महीने से 1 वर्ष 2 वर्षीय और भी अधिक समय के लिए निवेश करता है आगे आने वाले समय में यदि बच्चों की शादी करना है घर खरीदना है या ऐसे और कोई भी मोटे खर्चे हैं तो long term nivesh करना ही समझदारी है
शॉर्ट टर्म निवेश
अल्पावधि के लिए किया गए निवेश को शॉर्ट टर्म निवेश कहते हैं इस तरह के निवेश में निवेशक कुछ दिनों से लेकर कई हफ्तों तक के लिए निवेश करता है और सही समय देखकर मुनाफावसूली कर लेता है short term nivesh मौजूदा समय में काफी प्रचलित है स्टॉक मार्केट में बड़े निवेशक शॉर्ट टर्म निवेश करना पसंद करते हैं
इंट्राडे निवेश
1 दिन के लिए किए गए निवेश को इंट्राडे निवेश कहते हैं यह निवेश काफी जोखिम भरा होता है किंतु इसमें प्रॉफिट भी अधिक मिलता है इसीलिए निवेशकों को indraday trading भी काफी पसंद है 1 दिन के लिए किए गए निवेश में यह कोई जरूरी नहीं है कि आपको प्रॉफिट ही मिले नुकसान भी होने की गुंजाइश बनी रहती है कभी-कभी तो इंट्राडे ट्रेडिंग में अत्यधिक लाभ होता है और कभी कभी हानि हो जाती है निवेश की दृष्टि से यह बिल्कुल सही नहीं है
हां इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए व्यक्ति अपनी समर्थ अनुसार शेयर मार्केट में खरीद बिक्री कर के जोखिम उठाता है और कमाई करता है जिसे हम निवेश नहीं कह सकते हैं
Benefit of long term investment in stock market |
लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कई तरीके से करते है जैसे कि लंबी अवधि के लिए शेयर खरीदना गोल्ड खरीदना बॉन्ड खरीदना बैंक में एफडी रखना या जमीन मकान आदि खरीदना यह सब लॉन्ग टर्म के लिए निवेश हैं निवेशक लॉन्ग टर्म निवेश में आज भी विश्वास रखते हैं
लॉन्ग टर्म निवेश के नुकसान
वैसे तो लॉन्ग टर्म निवेश में हानि होने की गुंजाइश बहुत ही कम रहती है फिर भी अगर रिटर्न के हिसाब से देखा जाए तो हानि दिखाई देने लगती है
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए 1 वर्ष के लिए आपने ₹100000 का लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया किंतु 1 वर्ष बाद आपकी पूंजी के अनुसार आपको रिटर्न नहीं मिला या बहुत ही कम रिटर्न मिला तो उसे नुकसान ही समझा जाता है