देश में चल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अब कोविड वैक्सीन लगवा कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए देश के कुछ सरकारी बैंक अपने ग्राहकों के लिए बहुत अच्छे ऑफर पेश कर रहे हैं वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए बैंकों द्वारा उठाया गया यह एक सराहनीय कदम है
यह offer हर भारत के उन लोगों के लिए है जो covid 19 टीका लगवा चुके हैं दरअसल कोरोना वायरस महामारी के चलते देश के निम्न मध्यमवर्गीय लोगों को बहुत अधिक प्रभावित किया है ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने का प्रयास कर रही है ऐसे में हमारे सरकारी बैंक भी अपने कुछ ऑफर के जरिए लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं
Covid-19 vaccine news |
अब मिलेगा FD (fixed deposit) पर ज्यादा ब्याज
अभी तक जो बैंक अपने FD धारक को सामान्य ब्याज दरें मुहैया करा रही थी वह अब खास ऑफर दे रही हैं जो लोग कोरोना वायरस का टीका लगवा चुके हैं उन धारकों के लिए मोटा मुनाफा करने का अच्छा मौका है। चलिए आपको बताते हैं कौन सी है वह बैंक के जिनमें FD करा कर मुनाफा कमा सकते हैं
UCO Bank fixed deposit vaccination news
1 यह ऑफर यूको बैंक के तरफ से दिया जा रहा है. हालांकि यहां पर बैंक ने यह ऑफर सीमित समय के लिए रखा है यूको बैंक ने कहा है कि वे उन सभी आवेदकों के लिए 999 के दिनो की एफडी पर 0.30% अधिक ब्याज दर देंगे, यह विकल्प उनके लिए सीमित है जिन्होंने कम से कम कोविड वैक्सीन की एक डोज ले ली है सरकार और बैंक के प्रति लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने की अच्छी पहल है इससे लोगों का मुनाफा भी बढ़ेगा और वैक्सीनेशन करवाने वालों का आंकड़ा भी। यूको बैंक का ब्याज दर ऑफर UCOVAXI-999 है। यह ऑफर 30/9/2021 सितंबर की अवधि के लिए मान्य है।
2 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया Vaccination ब्याज दर
वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी यह offer अपने खाता धारकों के लिए पेश कर दिया है
हाल ही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने धारकों के लिए immune India deposit scheme लांच किया था जिसके तहत भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस का टीका लगवा चुके लोगों को उनके फिक्स डिपॉजिट पर 25 बेसिस प्वाइंट या 0.25% अधिक ब्याज दर देने का ऐलान कर दिया था इसकी maturity 1111 दिनों की है बैंकों द्वारा वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए यह एक अच्छी पहल है हम सभी को स्वेच्छा से आगे बढ़कर टीका लगवाना चाहिए। इसी में देशवासियों की भलाई है
बैंकों के इन ऑफर से दोहरा फायदा होने की उम्मीद है बैंकों की इस पहल से वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोत्साहित किया जा सकता है। और बैंकों को भी नए ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
एक नजर FD की वर्तमान ब्याज दरों पर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया वर्तमान में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के (FD)पर ब्याज दे रहा है. बैंक ग्राहकों को FD पर 2.75 प्रतिशत से लेकर 5.1प्रतिशत तक का ब्याज दे रही है. यह आप नीचे दी गई निम्नलिखित सारणी में देख और समझ सकते हैं
अवधि FD ब्याज दर
7 -14 दिन। 2.75%
15 - 30 दिन 2.90%
31- 45 दिन 2.90%
46 - 59 दिन 3.25%
60 - 90 दिन 3.25%
91 - 179 दिन 3.90%
180 - 270 दिन 4.25%
271 - 364 दिन 4.25%
1-2 साल 4.90%
2-3 साल 5.00%
3-5 साल 5.10%
5 से 10 साल 5.10%
फिक्स डिपाजिट FD ब्याज दर में भिन्नता हो सकती है और अधिक जानकारी के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन करें