R Power share latest news Today
अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप का या शेयर अपने निवेशकों को कुछ दिनों से लगातार जबरदस्त मुनाफा दे रहा है! दिन प्रतिदिन इस शेयर में अपर सर्किट लग रहे हैं बात करें आज की तो रिलायंस पावर आज के कारोबारी दिन बुधवार को 4.59% की बढ़त के साथ 11.40 पैसे पर बंद हुआ. और या तेजी रिलायंस पावर में बरकरार है. जानिए रिलायंस पावर पूरी जानकारी
R power share news |
अनिल अंबानी की इस कंपनी ने रिलायंस ग्रुप को तिमाही नतीजों में शानदार मुनाफा दिया है कई सालों से चल रही घाटी की कंपनी को इस तिमाही में ₹70 करोड़ से ऊपर का फायदा हुआ है। इसीलिए मार्च के आखिरी सप्ताह से रिलायंस पावर के शेयर में काफी उछाल देखने को मिला है और इस उछाल के जरिए निवेशक ही मालामाल हो रहे हैं। अब सवाल यह है कि रैली में इतनी तेजी के साथ बढ़ोतरी कर रहा या शेयर कुछ ही दिनों में ₹2 से ₹11.40 पर पैसे पर पहुंच गया क्या अब भी इस में खरीदारी की जा सकती है? आइए जानते हैं
R Power शेयर की खरीदारी करने के लिए सही समय क्या है
बता दें कि Reliance Power limited अनिल अंबानी की वह कंपनी है जो उनकी डूबती नैया में भी उनका बखूबी साथ दे रही है। बेहतर नतीजों के साथ मुनाफा भी कमा रही है बात करें अगर पिछले कुछ दिनों की तो सभी पावर सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है ऐसे में रिलायंस पावर पीछे क्यों रहे। पावर सेक्टर की एक और दमदार कंपनी अदानी पावर। इस शेयर ने पिछले 3 दिनों में 30% बढ़त बनाई है। अगर बात करें रिलायंस पावर की खरीदारी के बारे में तो रिलायंस पावर में टेक्निकल एनालिसिस के तौर से ₹13.50 पैसे के आसपास एक स्ट्रांग रेजिस्टेंस है यहां से बिकवाली भी आ सकती है जानकारों का मानना है अगर यह रेजिस्टेंस रिलायंस पावर ब्रेक करता है तो इसका अगला टारगेट ₹25 तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है
अगर आप R power की खरीदारी करने जा रहे हैं तो अभी संयम बरतें ₹13.50 पैसे का स्ट्रांग रेजिस्टेंस ब्रेक दें फिर इसमें आप अगले टारगेट के लिए खरीदारी कर सकते हैं। इसकी तेजी का संकेत यह भी है कि सभी पावर सेक्टर के शेयरों में तेजी हो रही है। और यह तो अनिल अंबानी के खराब दिन में भी उनका मुनाफा करा रही है। और निवेशक भी मालामाल हो रहे हैं । यह एक पेनी स्टॉक की संख्या में आता है। बेहतर होगा कि कारोबार की समझ रखने वाले लोग हैं रिलायंस पावर में निवेश करें।
रिलायंस पावर शेयर की आज की खबर
Today's news of Reliance Power Share बता दे कि यह शेयर रोज के कारोबारी दिनों में अपने निवेशकों को 4% से पांच 5% रिटर्न दे रहा है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटल 3197 करोड रुपए हैं। इस share की बढ़ने की वजह यह भी है कि आरबीआई ने अनिल अंबानी से उनके स्विस बैंक की सभी जानकारियां मांगी है अनिल अंबानी अब सभी कर्ज से मुक्त होने का प्रयास कर रहे हैं और वह इसमें सफल भी हो रहे हैं। बता दें कि वे रिलायंस इन्फ्राट्रक्चर, रिलायंस पावर, और रिलायंस कम्युनिकेशन के लिए 550 करोड रुपए का फंड रेजिंग भी कर रहे हैं 24 जून को रिलायंस पावर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की अहम बैठक है इस बैठक के आने वाली नतीजों का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। मिलते हैं किसी अन्य जानकारी में तब तक के लिए जय हिंद