शेयर बाजार में मंदी करके कमाई करने वाले मंदड़ियों का बुरा हाल हो गया है बिकवाली पर जोर देने वाले ट्रेडर अब घाटे में दिखाई दे रहे हैं क्योंकि पिछले 15 दिनों से स्टॉक मार्केट में खरीदारी बढ़ गई है इसलिए बाजार में मंदी करके कमाई करने वाले मंदड़ियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है
निफ़्टी 15000 और सेंसेक्स 51000 के पार |
स्टॉक मार्केट में खरीदारी के चलते रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स
कोविड-19 के मामलों में सुधार की दर को देखते हुए और कोविड-19 वैक्सीन के आ जाने से स्टॉक मार्केट में मजबूती आ गई है लोग लॉन्ग टर्म के लिए शेयरों में निवेश कर रहे हैं मजबूत कंपनियों के शेयरों में खरीदारी बढ़ गई है
टाटा मोटर और ऐसी कई कंपनियों के शेयर हैं जो कंपनी घाटे में होने के बावजूद भी जिनके शेयर नहीं गिर रहे कारण यही है कि निवेशक लंबे समय के लिए इन शेयरों में निवेश का नजरिया बना रहे हैं
फिलहाल अभी कुछ दिनों के लिए शेयर बाजार में मंदड़ियों के अच्छे दिन नहीं आने वाले हैं निफ्टी 16000 और सेंसेक्स 60,000 से ऊपर जाने पर एक बार फिर मुनाफावसूली बढ़ सकती है किंतु अभी बढ़ती हुई मार्केट में खरीदारी ही फायदे का सौदा है
निफ़्टी 15000 और सेंसेक्स 51000 के पार |
इन सेक्टर की कंपनियों में सबसे ज्यादा खरीदारी की गई
पिछले 1 महीने में बैंकिंग सेक्टर और फार्मा सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी की गई है SBI ,AXIS, HDFC बैंकों के शेयरों में पिछले 1 महीने में 8% - 12%0 तक की बढ़त देखी जा सकती है साथ ही दवा निर्माता कंपनी और मेडिकल से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है covid 19 से मुक्त भारत कोविड-19 के बढ़ते आंकड़ों में सुधार और टीकाकरण जैसी खबरों ने शेयर मार्केट में नई जान फूंक दी है जो निवेशक मार्केट के एक-एक नीचे गिरने से डरते थे वह आज जमकर खरीददारी कर रहे हैं
पिछले 1 महीनों में कैसी रही निफ्टी और सेंसेक्स की चाल
सेंसेक्स बुधवार 28 अप्रैल 2021 को 49733.84 पॉइंट से बढ़ता हुआ अगले 1 महीने में गुरुवार 27 मई 2021 को 51115.22 पर पहुंच चुका है सेंसेक्स की यह बढ़त अभी बरकरार रहने का अनुमान है इस वर्ष के अंत तक सेंसेक्स इस 60000 के पार पहुंच सकता है पिछल 1 महीने के अंदर सेंसेक्स 1380.00 की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है
निफ़्टी फिफ्टी भी अपने लाइफटाइम हाई स्कोर पर ट्रेड कर रही है निफ़्टी फिफ्टी पिछले 1 महीने के अंदर 473 पॉइंट बढ़त के साथ ट्रेड कर रही है निफ़्टी फिफ्टी में 1 पिछले महीने में 473 पॉइंट की बढ़त दर्ज की गई निफ़्टी फिफ्टी 27 मई 2021 को अपने रिकॉर्ड स्तर 15337.85 पर बंद हुई