Latest GDP news शेयर मार्केट में आ सकती हैं भारी गिरावट |
शेयर बाजार में लगातार तेजी के चलते आरबीआई ने निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है RBI की रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर बाजार में तेजी का यह माहौल सिर्फ एक बुलबुला है 2020-21 में देश की अर्थव्यवस्था में 8% गिरावट का अनुमान है इन हालातों को देखते हुए शेयर बाजार में बढ़ोतरी पर भरोसा नहीं किया जा सकता आरबीआई ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि रियल इकॉनमी की गतिविधियों में रिकवरी की उम्मीद और तनाव वाली संपत्तियों की कीमतों के बीच बहुत अंतर है निवेशकों का शेयर बाजार में पैसा डूबने से बचाने के लिए आरबीआई की एक बहुत महत्वपूर्ण सलाह है
जीडीपी और शेयर बाजार विपरीत परिस्थितियों में
मौजूदा समय में देश की जीडीपी और शेयर बाजार विपरीत परिस्थितियों में है जहां एक ओर GDP नीचे गिर रही है वही स्टॉक मार्केट में भारी उछाल आया है किसी भी देश की जीडीपी और स्टॉक मार्केट लगभग समान परिस्थितियों में रहते हैं किंतु इस समय भारतीय अर्थव्यवस्था में जीडीपी और स्टॉक मार्केट विपरीत परिस्थितियों में चल रहे हैं यदि स्टॉक मार्केट में आगे चलकर के बड़ी गिरावट आई तो सबसे बड़ा यही कारण हो सकता है
latest GDP news 2021
latest GDP news 2021 |
शेयर बाजार अभी तेजी में क्यों है
आगे आने वाले समय में शेयर बाजार गिर सकता हैं
ऐसे में जानकारों का मानना है कि शेयर बाजार में आगे गिरावट का दौर रह सकता है इस समय अगर हम शेयर बाजार को फंडामेंटल के तौर पर समझें तो इकोनामिक ग्रोथ कम है कई सारी रेटिंग एजेंसी आइए दिखा रही है कि आगे जीडीपी की ग्रोथ बहुत अच्छी नहीं होगी इसके बावजूद भी कई सेक्टरों में और शेयरों में एक बड़ी तेजी देखने को मिली है और यह तेजी अभी भी बरकरार है इसीलिए यहां पर आरबीआई को डर लग रहा है कि कहीं इन्वेस्टर यहां पर फस ना जाए
फिलहाल शेयर बाजार में जो तेजी है उसमें एक गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल सकता है आगे आने वाले समय मैं यह तेजी बरकरार नहीं रहेगी अगर टेक्निकल के तौर पर रुझान देखें तो अभी तेजी का रुझान बाकी है आने वाले समय में शेयर बाजार नई ऊंचाइयों को छुएगा ऐसा शेयर बाजार में काम करने वाली जानकारों का अनुमान है
बात करनी तो डॉलर इंडेक्स की 90 के आसपास कारोबार कर रहा है और अमेरिका में आर्थिक पैकेज काफी मिला है तो वहां पर सर्कुलर पैसा भी है इसी तरह और भी कई सारे देश हैं! भारत में निवेश की प्लानिंग हो रही है
कोरोना काल में जिस तरह से लोगों की कमाई घटी है और स्वास्थ्य पर खर्चा बढा है उससे शेयर बाजार को लेकर जारी की गई आरबीआई की चेतावनी लोगों को नुकसान से बचाने में काफी मददगार होगी
तो जाहिर है अगर इसी तरह सरकारी एजेंसियां कारोबार जगत और आम नागरिक मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग करेंगे तो महामारी के इस दौर में सब को बचाया जा सकेगा उम्मीद है कि अब लोग सोच समझकर शेयर बाजार में निवेश करेंगे बिना किसी वित्तीय विश्लेषण के अपनी गाढ़ी कमाई को सुनी सुनाई बातों में शेयर बाजार में नहीं फसाएगे वैसे भी अगर शेयर बाजार में किसी तरह की गिरावट आती है तो निवेशकों के सेंटीमेंट कमजोर होंगे आखिरकार अर्थव्यवस्था की रिकवरी में भी ब्रेक लग सकता है
Letest stock market news |
बबल ब्लास्ट किसे कहते हैं
शेयर बाजार में अचानक से होने वाली गिरावट को बबल ब्लास्ट कहते हैं बबल ब्लास्ट जैसे पानी का बुलबुला एकदम से फूटता है उसी प्रकार स्टॉक मार्केट में अचानक से होने वाली गिरावट को बबल ब्लास्ट कहते हैं
यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं या निवेश करने वाले हैं तो बहुत सोच समझकर निवेश करें किसी के कहने पर या न्यूज़ के आधार पर अपनी मोटी कमाई का हिस्सा आँख बंद कर के शेयर बाजार में ना लगाएं शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले आप शेयर मार्केट को अच्छी तरह से समझ ले। इससे आप फायदे में रहेंगे धन्यवाद