what is credit card |
क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
यह एक विशेष सुविधा वाला कार्ड होता है इस कार्ड के जरिए धारक भिन्न भिन्न जगहों पर खरीदारी कर सकता है अन्यथा किसी भी तरह का खर्च कर सकता है खर्च का भुगतान क्रेडिट कार्ड द्वारा किया जाता है। क्रेडिट कार्ड आपको आपके खर्च के पैसे का बाद में भुगतान करने की छूट देता है क्रेडिट कार्ड धारक को निर्धारित समय सीमा मैं खर्च करने की अनुमति प्रदान की जाती है। इसमें एटीएम कार्ड कि तरह आपको एक कार्ड प्रदान किया जाता है। इसमें आपको इस प्रकार लाभ मिलता है कि आप अपने खर्च किए हुए रुपयों का भुगतान बाद में कर सकते हैं और इसमें आपको छूट भी मिलती है परंतु इसमें ब्याज सामान्य लोन की अपेक्षा अधिक होता है और इससे आप एटीएम कार्ड की तरह नगद कैश भी निकाल सकते हैं नगद कैश निकासी पर 2.50% से 3% तक प्रतिमाह चार्ज किया जाता है ऑनलाइन खरीदारी के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है पहले इससे खरीदारी कर लो बाद में इसमें भुगतान करो और बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर छूट भी प्रदान करती हैं। तो इस प्रकार आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं
what is debit card |
डेबिट कार्ड क्या होता है?
डेबिट कार्ड आपको आपके खाते में जमा राशि को भिन्न भिन्न जगहों पर निकासी प्रदान करता है इसमें जमा राशि से अधिक खर्च या निकासी की अनुमति नहीं है जो राशि आपके खाते में पहले से ही उपलब्ध है आप उसी राशि को खर्चा या निकासी कर सकते हैं जैसे ही आप किसी एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करते हैं और राशि निकालने की प्रक्रिया करते हैं वैसे ही आपके स्वीकृत बैंक खाते से जो आप राशि एटीएम में भरेंगे वहां राशि आपके सेविंग बैंक अकाउंट से कट जाएगी। तो इस प्रकार डेबिट कार्ड काम करता है। अगर आपके पास आपके जमा खाते में खर्च करने के लिए पर्याप्त राशि नहीं हैं तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
what is master card |
मास्टर और वीजा कार्ड में अंतर
यह प्लास्टिक मनी या ऐसे कहें मुख्य अंतर्राष्ट्रीय या वैश्विक सुविधाएं प्रदान करते है इन कार्डों के सभी बैंकों के साथ मुख्य रूप से समझौते होते हैं इसी के तहत यह कार्ड जारी होते हैं इनकी पूरे विश्व में मान्यता होती है आप दुनिया में किसी भी कोने में MASTER CARD और VISA CARD कार्ड से अपने जमा खाते में से पैसे निकाल सकते हैं MasterCard और Visa Card ये दो दुनिया की सबसे प्रमुख International payment network कंपनी है.
मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड में कोई भी अधिक अंतर नहीं है कुल मिलाकर दोनों कंपनियां सामान्य सर्विस ही उपलब्ध कराती है जहां तक इन दोनों की शुल्क भुगतान भी एक जैसे हैं मेरा मानना यह है कि आपको इन दोनों में से जो भी अच्छा लगे आप उसे ले सकते हैं
CREDIT CARD PROFIT AND LOSS |
क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
क्रेडिट कार्ड का एक क्या सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपको अपने बचत खाते में कम धन होने के अतिरिक्त भी अधिक खर्च कर सकते हैं और खर्च किए गए पैसे को बाद में चुकाने की अनुमति मिलती है। और निर्धारित समय पर क्रेडिट कार्ड के पैसे चुकाने पर आपको ब्याज में नुकसान भी नहीं होता।
लेकिन क्या आपको पता है क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते वक्त अगर कुछ बातों का ध्यान ना रखा जाए तो हमें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। कुछ बैंकों में आपने देखा होगा की अकाउंट में मिनिमम बैलेंस से नीचे आने पर बैंक से मैसेज आने का अंबार ही लग जाता है और कई बार तो बैंक कस्टमर केयर आपको कॉल करके भी सूचित करता है कि आप अपने बचत खाते में बैलेंस मेंटेन करें। वहीं पर क्रेडिट कार्ड में बिल जमा करने के लिए आपको कोई भी मैसेज नहीं आता। क्योंकि कंपनी चाहती ही नहीं कि आप पहले महीने में ही या निर्धारित समय पर ही अपना पूरा पेमेंट कर दें कंपनियां तो चाहते हैं कि आप और लेट हो और लेट की फीस भरे।
क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को EMI पर 0% ब्याज का वादा किया जाता है लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य भी होगा 0% EMI पर भी शर्तें लागू होती है यदि आपने एक भी शर्त का उल्लंघन किया तो आपको 20% से भी ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधानी से करें। धन्यवाद