LIC Jeevan Umang policy |
एलआईसी (LIC) में जीवन उमंग पॉलिसी कैसे शुरू करें
बात करें निवेश की तो निवेश के लिए बहुत सारे विकल्प हमारे पास होते हैं शेयर बाजार के अतिरिक्त आप म्यूचल फंड FD आरडी और बैंक, पोस्ट ऑफिस की कई योजनाओं में निवेश के विकल्प होते हैं और आप सोने में भी निवेश कर सकते हैं अक्सर बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि एलआईसी मैं भी निवेश करने की कई सारी योजनाओं के विकल्प हैं. वैसे तो एलआईसी एक बीमा कंपनी है लेकिन बात की जाए तो एलआईसी के पास भी बीमा के साथ-साथ और निवेश की भी योजनाएं हैं इनकी खास बात यह है कि आप छोटी-छोटी रकम को जमा कर कर एक निश्चित समय पर मोटी रकम प्राप्त कर सकते हैं
Jeevan Umang policy |
एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी क्या है
अगर हम एलआईसी की बात कर रहे हैं तो एलआईसी में जीवन उमंग पॉलिसी मैं ग्राहक रोजाना 28-28 रुपए जमा करके एक निश्चित समय पर 26 लाख रुपए तक प्राप्त कर सकता है यह पैसे एक निश्चित समय पर मेच्योरिटी पीरियड के पूरे होने पर पॉलिसी धारक को मिलेंगे यदि पॉलिसी धारक की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी की धनराशि धारक के परिवारजनों को दी जाएगी।
कैसे करें निवेश
एलआईसी की इस उमंग पॉलिसी को 90 दिन के बच्चे से लेकर के 55 आयु तक के व्यक्ति के लिए निर्धारित है अगर बात करें इस पॉलिसी में किस्त भुगतान यानी पीपीटी की तो 15, 20, 25 और 30 साल के लिए तय होगी इस अवधि तक पॉलिसी धारक को प्रीमियम देना होगा इस पॉलिसी में रोजाना 28 ₹28 निवेश करके आने वाले समय में एकमुश्त राशि बना सकते हैं
LIC Jeevan Umang policy से ऐसे मिलेंगे ₹28 से 26 लाख
यदि आपकी आयु 20 साल है तो आप 25 वर्ष वाला पीपीटी चुने तो आपको यहां पर 2,58,752
की प्रीमियम किस्त अदा करनी होगी इसमें आपका रोजाना निवेश ₹28 है और वह नियमित अवधि के लिए होगा अगर बात करें आपको यहां पर मिलने वाले रिटर्न की तो आपको रिटर्न 26,16,250 रुपए मिलेगा और यहां पर एक अच्छी बात यह है अगर आप बताई गई आयु से 25 वर्ष तक आप प्रीमियम किस्त भरते हैं तो आपकी प्रीमियम का 8 फ़ीसदी रिटर्न आपको जिंदगी भर मिलता रहेगा।
इस पॉलिसी पर लोन की भी सुविधा उपलब्ध है
यदि आप इस पॉलिसी के धारक है तो आपको इस पॉलिसी के तहत ऋण भी मिल सकता है यह सुविधा तो बहुत अच्छी है लेकिन कंपनी की एक शर्त है कि जो पॉलिसी धारक कम से कम 3 साल पुराना होगा उसे ही लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी अगर आप पॉलिसी पर लोन लेने की सोच रहे तो आपको दो-तीन साल इंतजार करना होगा बात करें प्रीमियम किस्त भुगतान की तो आप मासिक तिमाही छमाही और सालाना तौर पर भी कर सकते हैं।
LIC Jeevan Umang policy kaise khariden |
इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं और ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे ऑनलाइन खरीदने के लिए सबसे पहले आपको एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और वहां पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा अगर आप पॉलिसी ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपने नजदीकी एलआईसी ब्रांच में जाकर पूर्ण दस्तावेजों के साथ जीवन उमंग पॉलिसी शुरू कर सकते हैं।