BC sakhi result |
यूपी बीसी सखी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है बीसी सखी का परिणाम और प्रशिक्षण संबंधित जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ ने एक बैठक में मीडिया से साझा की है प्रदेश में 58000 बीसी सखी की नियुक्ति को लेकर यह जानकारी दी है प्रदेश में 58000 BC सखी का परिणाम घोषित कर दिया गया है और उनके प्रशिक्षण को लेकर भी आदेश जारी कर दिए गए हैं .
Banking correspond BC Sakhi result 2020
चयनित बीसी सखी को ₹75000 का हार्डवेयर और स्थापना के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा इस ऋण से हार्डवेयर और स्थापना के लिए दिया जाएगा .
बीसी सखी का मानदेय ₹4000 प्रति महीने ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से 6 महीने तक दिया जाएगा.
BC sakhi result 2020 |
पिछले कई महीनों से बीसी सखी के लिए आवेदन कर चुकी महिलाएं बीसी सखी का रिजल्ट कब आएगा इस बात का इंतजार कर रही हैं.
बीसी सखी के बारे में ताजा जानकारियां इस प्रकार है
बीसी सखी ट्रेनिंग के संबंध में किसी भी प्रकार की इंक्वायरी/ पूछताछ करने के लिए संबंधित विभाग ने बीसी सखी एप में कांटेक्ट नंबर दिया है यदि आपको बीसी सखी संबंधित कोई भी पूछताछ करनी हो तो बीसी सखी रिश्ता कॉल सेंटर के इस 05222724611 नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं यह नंबर बीसी सखी के ऑफिशियल मोबाइल ऐप पर दिया गया है आप बीसी सखी एप डाउनलोड करके यदि पहले से डाउनलोड है तो अपडेट करके इस नंबर को आसानी से वेरीफाई कर सकते हैं
बीसी सखी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना
यदि आपने बीसी सखी के लिए अप्लाई किया था तो आपको चाहिए कि जिस मोबाइल नंबर को पंजीकृत किया था वह चालू रखें क्योंकि बीसी सखी के संबंध में किसी भी प्रकार की प्रकार की जानकारी आपको उसी नंबर पर दी जाएगी जो आपने आवेदन करते समय पंजीकृत किया था
बीसी सखी रिजल्ट देखने के लिए आवेदक अपने ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं जल्द ही बीसी सखी का रिजल्ट ब्लॉक स्तर पर आ सकता है बीसी सखी पद के लिए उन महिलाओं को वरीयता दी गई है जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं स्वयं सहायता समूह की एक महिला को बीसी सखी के के चयन के लिए वरीयता प्रदान की गई है.
बीसी सखी सिलेक्शन या रिजल्ट के नाम पर कोई भी रकम ना दें बीसी सखी के पद पर चयन करवाने के नाम पर यदि कोई व्यक्ति कोई रकम मांगता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या संबंधित अधिकारियों को दे
बीसी सखी की ट्रेनिंग कैसे होगी
चयनित बीसी सखी की सप्ताहिक ट्रेनिंग। इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग एंड फाइनेंस के द्वारा बीसी सखियों को प्रशिक्षित किया जाएगा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी बीसी सखी योजना के माध्यम से यदि किसी भी महिला का चयन होता है तो उस महिला को इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी
उत्तर प्रदेश शासन के पास बैंक सखी की सेवाएं लेने के लिए 37 से भी अधिक बैंक और वित्तीय संस्थाओं ने आवेदन किया है इन बैंकों और वित्तीय संस्थाओं में आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी बैंक, एयरटेल पेमेंट बैंक, ऑक्सीजन आदि प्रमुख है.
योजना का नाम:- बीसी सखी
जारीकर्ता :- उत्तर प्रदेश सरकार
जारी :- मई 2020
लाभार्थी :- उत्तर प्रदेश राज्य की महिलाएं
उद्देश्य :- महिला सशक्तिकरण / रोजगार प्रदान करना
योग्यता :- 10th पास
वरीयता :- स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को
बीसी सखी का प्रशिक्षण
बीसी सखी प्रशिक्षण के संबंध में नई खबरें आ रही हैं इसी क्रम में बीसी सखी ट्रेनिंग संबंधित यह ताजा खबर है चयनित बीसी सखी का प्रशिक्षण 15 दिसंबर से प्रारंभ किया जाएगा बीसी सखी का 30-30 की बैच में प्रशिक्षण किया जाएगा साथ ही बीसी सखी के संबंध में यह भी जानकारी आ रही है कि बीसी सखी के लिए दो-दो यूनिफार्म राज्य सरकार की तरफ से दिए जायेंगे जो भारतीय परंपरा के अनुसार होंगे.
बीसी सखी प्रशिक्षण के संबंध में नई खबरें आ रही हैं इसी क्रम में बीसी सखी ट्रेनिंग संबंधित यह ताजा खबर है चयनित बीसी सखी का प्रशिक्षण 15 दिसंबर से प्रारंभ किया जाएगा बीसी सखी का 30-30 की बैच में प्रशिक्षण किया जाएगा साथ ही बीसी सखी के संबंध में यह भी जानकारी आ रही है कि बीसी सखी के लिए दो-दो यूनिफार्म राज्य सरकार की तरफ से दिए जायेंगे जो भारतीय परंपरा के अनुसार होंगे.
जहां एक तरफ बीसी सखी के रिजल्ट और प्रशिक्षण की खबरें आ रही हैं वहीं कई जनपदों में और ब्लॉक स्तर स्तरों इस संबंध में अभ्यर्थियों को कोई भी सूचना नहीं मिल पा रही है खबरें आ रही है कि बीसी सखी का प्रशिक्षण 15 दिसंबर से स्टार्ट कर दिया जाएगा किंतु बीसी सखी का प्रशिक्षण कैसे किया जाएगा कहां किया जाएगा किस तरह किया जाएगा इस प्रकार की कोई भी जानकारी और रिजल्ट किसी भी सरकारी वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं की जा रही है.97,663 स्वयं सहायता समूहों एवं उनके संगठनों को वर्चुअल माध्यम से ₹445.92 करोड़ की पूंजीकरण धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण... https://t.co/UePBNJJ0NK
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 18, 2020
बीसी सखी जब गांव में काम करेंगी तो किसी भी समय पैसा जमा करने और निकालने की सुविधा गांव में ही प्राप्त होगी। 58 हजार से अधिक बीसी सखी को प्रदेश की ग्राम पंचायतों में नियुक्त किया जा रहा है, यह एक बड़ा काम है। स्वयं सहायता समूहों के लिए यह एक अवसर है: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 18, 2020