railway employee online e pass |
ऑनलाइन ई पास अप्लाई करने के लिए रेलवे कर्मचारी को सबसे पहले IR-HRMS वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी पासवर्ड की मदद से अपना अकाउंट लॉगइन करना होगा
ऑनलाइन ई पास अप्लाई करने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड कर्मचारी अपने कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं कर्मचारी ऑनलाइन अपना अकाउंट लॉगिन करने के लिए फर्स्ट टाइम फॉरगेट पासवर्ड की मदद से पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं
भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों को पास पीटीओ की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है अब रेलवे कर्मचारियों को पास या पीटीओ लेने के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे रेलवे कर्मचारी बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही ई पास के लिए आवेदन कर सकते हैं
रेलवे कर्मचारी ई पास से COUNTER टिकट और ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं आईआरसीटीसी के माध्यम से अब रेलवे कर्मचारी अपने e-pass से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं भारतीय रेलवे ने अब अपने कर्मचारियों को ऑनलाइन ई पास सैलरी डिटेल online e pass,salary detail, PF information और शिकायत या सूचना की सुविधा प्रदान कर रही है
ऑनलाइन ईपास और पीटीओ अप्लाई करने के लिए आपको www.irhrms.indianrail.gov.in वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड आपको अपने कार्यालय से प्राप्त करना होगा फर्स्ट टाइम लॉगइन करने के बाद पासवर्ड को आप चेंज कर सकते हैं लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड के अतिरिक्त आपको वन टाइम पासवर्ड का भी वेरीफिकेशन करना होगा
how to apply for railway employee online e pass |
railway employee online e pass and pto |
कर्मचारी डैशबोर्ड |
e-pass ऑप्शन |
इस तरह रेलवे कर्मचारी ऑनलाइन पास या पीटीओ अप्लाई कर सकते हैं
IR HRMS |
रेलवे कर्मचारी ऑनलाइन ई पास के लिए ऐसे अप्लाई करें
1.रेलवे वेबसाइट के होम पृष्ठ पर जाएं
2.यूजर आईडी पासवर्ड सबमिट करें
3.e-pass ऑप्शन पर क्लिक करें
4.पास या पीटीओ कैटेगरी सेलेक्ट करें
5. ई पास के लिए आवेदन सबमिट करें
2.यूजर आईडी पासवर्ड सबमिट करें
3.e-pass ऑप्शन पर क्लिक करें
4.पास या पीटीओ कैटेगरी सेलेक्ट करें
5. ई पास के लिए आवेदन सबमिट करें