Bank Nifty training best trading strategy 2023 |
Share market में Bank Nifty में अन्य सभी सेक्टरों से ज्यादा उतार-चढ़ाव रहता है निफ़्टी फिफ्टी या किसी एक शेयर के उतार-चढ़ाव को देते हुए बैंक निफ़्टी में सबसे ज्यादा वोलैटिलिटी देखी जाती है
इसीलिए बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करने वालों के लिए यह एक पसंदीदा क्षेत्र है बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग करने वाले व्यक्ति अन्य किसी शेयर या निफ्टी 50 में ट्रेडिंग करना नहीं पसंद करते जितना कि बैंक निफ़्टी के फ्यूचर में ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें मूवमेंट अत्याधिक रहता है.
₹9 की फ्यूचर लॉट ₹900 से भी ऊपर पहुंच सकती है खरीदने और बेचने वालों को इस क्षेत्र में अन्य दूसरे segment से ज्यादा प्रॉफिट लॉस होता है जहां इस सेक्टर में अधिक मूवमेंट की वजह से लोग लाखों कमाते हैं वही कुछ अनट्रेंड ट्रेडर नुकसान भी करते हैं
बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग के लिए सही तरीका और बैंक निफ्टी की चाल को समझने के लिए इस लेख में अलग-अलग तरह की कई रणनीतियों के बारे में बताने का प्रयत्न किया गया हैं
Compare between Nifty 50 and Bank Nifty |
यदि हम बात करें निफ़्टी फिफ्टी और बैंक निफ़्टी की तो पिछले 1 साल में जहां nifty50 में लोगों को एक परसेंट का घाटा उठाना पड़ा है वही इसकी तुलना में बैंक निफ़्टी 10 परसेंट बढ़त के साथ मौजूदा समय पर ट्रेड कर रही है निफ़्टी फिफ्टी से ज्यादा बैंक निफ्टी उतार-चढ़ाव रहता है बैंक निफ्टी में ज्यादा उतार-चढ़ाव होने की वजह से 10 % bank Nifty का ग्रोथ देखने को मिल रहा है और दूसरा कारण यह भी है कि बैंकिंग एंड फाइनेंस सेक्टर पिछले 6 महीनों में बेहतर परफॉर्मेंस कर रहे।
इस लिए पिछले कुछ ट्रेडिंग सेक्शन में देखा गया है कि निफ्टी और सेंसेक्स में दबाव के बावजूद भी बैंक निफ्टी हरे निशान पर ट्रेड कर रही थी निफ्टी और सेंसेक्स में दबाव अगर नजर आ रहा है तो इससे बैंक निफ़्टी पर भी दबाव लाजमी है निफ़्टी फिफ्टी और बैंक निफ़्टी के चार्ट को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यदि वर्ष 2023 में nifty50 में बढ़त आई तो उसके अनुमान 10 से 15 परसेंट की अधिक बढ़त के साथ बैंक निफ़्टी ट्रेंड करेगी और यदि निफ़्टी फिफ्टी और सेंसेक्स पर दबाव बढ़ा तो बैंक निफ़्टी पर कुछ कम गिरावट होने के आसार नजर आते हैं
Bank Nifty training new strategy 2023 |
Bank Nifty future में ट्रेडिंग करते समय ये strategy अपनानी चाहिए
शेयर मार्केट में किसी दूसरे सेक्टर की अपेक्षा बैंक निफ्टी में high volality अत्याधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है बस इसी कारण से बहुत से ट्रेडर बैंक निफ़्टी के फ्यूचर में ट्रेड करते हैं बैंक निफ्टी के ट्रेडर को राजा से रंक और रंक से राजा बनने में देर नहीं लगती क्योंकि ₹20 का फ्यूचर ऑप्शन ₹600 का हो जाता है और ₹600 का फ्यूचर ऑप्शन डबल 0 होने में देर नहीं लगती इसीलिए बैंक निफ्टी में कमाई के लिए ट्रेडर को चाहिए कि वह मजबूत रणनीति बनाकर चलें
जैसे कि
1- Bank Nifty Buy back strategy
अक्सर देखा जाता है कि बैंक निफ़्टी की 10 lot खरीदते हैं कुछ नुकसान देखने लगता है देखते ही देखते ट्रेडर उस नुकसान की भरपाई के लिए उसी पोजीशन में और 10 लोट बाय-बैक करने लगता है लेकिन फिर भी बैंक निफ्टी वहां से और भी opposite movement करने लगती है और बाय-बैक की वजह से अब ट्रेडर को कई गुना नुकसान ज्यादा झेलना पड़ जाता है अत्याधिक नुकसान के कारण स्टॉपलॉस से पहले ही पोजीशन को छोड़ना पड़ जाता है और मजबूरन स्क्वायर ऑफ होकर घाटा बुक करना पड़ता है इस तरह Buy back करना सही नहीं है
Trader को चाहिए कि यदि बैंक फिफ्टी फ्यूचर ऑप्शन यदि stop-loss की तरफ जा रहा है तो जल्दबाजी में बाय- बैक ना करें उसे इंतजार करना चाहिए और अनुमान लगाना चाहिए कि क्या इस स्तर से बैंक निफ्टी में बाउंस बैक देखने को मिल सकता है या नहीं इसके लिए निफ़्टी 50 और सेंसेक्स के चार्ट को भी देखना चाहिए यदि nifty50 में बढ़त बनी हो और मजबूत ट्रेडिंग हो रही हो तो बैंक निफ्टी पर भी भरोसा किया जा सकता है कि यहां से अब बैंक निफ्टी ऑपोजिट नहीं जाएगी तब स्टॉपलॉस के आसपास ही सही प्राइस देखकर बाय बैक करना चाहिए
उदाहरण के तौर पर यदि बैंक निफ़्टी फ्यूचर का कोई भी ऑप्शन ₹100 में खरीद रहे हैं और उसका स्टॉप लॉस ₹70 मे लगाया है तो बाय बैक 72 से 75 रुपए के बीच मौजूदा परिस्थितियों को देखकर करना चाहिए बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करने का यह एक सही तरीका है किंतु ₹100 का ऑप्शन फ्यूचर ₹90 के आसपास आने पर लोग buy back स्टार्ट कर देते हैं जो कि पूरी तरह गलत है
2- Bank Nifty longer stop loss strategy
Bank Nifty में अधिक उतार-चढ़ाव की वजह से छोटे स्टॉपलॉस बार-बार हिट हो जाते हैं जिससे प्रॉफिट का परसेंटेज कम और नुकसान होने के चांस ज्यादा रहते हैं इसीलिए ट्रेडर को चाहिए कि वह पोजीशन बनाने में जल्दबाजी ना करें और सही समय पर पोजीशन बनाएं और बैंक निफ्टी के लिए अधिकतम stop-loss लगाएं
3- प्रॉफिट होने पर स्टॉप लॉस stop loss कम करते रहें
अधिकतर यह देखा गया है की साधारण तरीके से बैंक निफ्टी में लोग ट्रेड करते हैं उदाहरण के तौर पर किसी भी पोजीशन में निफ़्टी फ्यूचर का 100 रुपए के लॉट को लेकर ₹80 या ₹70 का स्टॉपलॉस लगा देते हैं और फिर 150 रुपए तक के टारगेट का वेट करते रहते हैं बैंक निफ्टी फ्यूचर कॉल ₹120 के आसपास आने पर भी ₹80 का स्टॉपलॉस एडिट नहीं करते जबकि bank Nifty best trading strategy के अनुसार यदि खरीद भाव से option future ज्यादा बढ़ गया है तो अपने stop-loss को भी मैनेज करते रहना चाहिए ट्रेडर को चाहिए कि ₹100 का फ्यूचर ऑप्शन यदि 130 में पहुंच गया है तो ₹80 का स्टॉपलॉस को खरीद भाव आसपास stop loss set करके अपनी पूंजी को सिक्योर कर लेना चाहिए यह निफ्टी फिफ्टी में ट्रेडिंग की सबसे बढ़िया रणनीति है
4- बैंक निफ्टी के नॉर्मल उतार-चढ़ाव को समझे
जिस प्रकार सेंसेक्स 400 पॉइंट और निफ़्टी 50 का 100 से 150 प्वॉइंट उतार-चढ़ाव रहता है उसी प्रकार बैंक निफ्टी भी 200 से 400 पॉइंट का नॉर्मल उतार-चढ़ाव बना रहता है एक साधारण ट्रेडर बैंक निफ्टी 300 पॉइंट प्लस होने पर पुट कॉल बॉय करने लगता है जबकि बैंक निफ़्टी 200 से 400 पॉइंट की नॉर्मल उतार-चढ़ाव पर ही ट्रेड कर रही होती है और इसमें अभी तेजी या मंदी होना बाकी रहता है यह कोई जरूरी नहीं है कि बैंक में 300 पॉइंट मजबूती के साथ ट्रेड कर रही है तो यहां से नीचे जाएगी 300 से 600 पर भी आसानी से पहुंच सकती है इसलिए बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग करते समय बैंक निफ्टी के नॉर्मल उतार-चढ़ाव को भी समझना आवश्यक रहता है
5- In the money feature के आसपास ही ट्रेड करें
कुछ निवेशक बैंक निफ्टी के पुट और कॉल out of money आउट ऑफ मनी के दूर के कॉल खरीदते हैं इस तरह के कॉल सस्ते तो मिल जाते हैं किंतु प्रॉफिट के ज्यादा चांस नहीं रहते हैं क्योंकि फ्यूचर के कॉल आइसक्रीम की तरह होते हैं जो स्पाइरी डेट नजदीक आते-आते कम होते रहते हैं उदाहरण के तौर पर निफ़्टी फ्यूचर मौजूदा स्तर से आउट ऑफ मनी के 1000 पॉइंट के आसपास पुट या कॉल ऑप्शन खरीदने में मुनाफे की गुंजाइश कम रहती है
इस तरह के बैंक निफ़्टी फ्यूचर के कॉल ₹50 से ₹80 में तो जा सकते हैं किंतु ₹50 से ₹5 में आने के ज्यादा चांसेस रहते हैं
6- यदि समय ना हो तो बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग ना करें
अब लगभग सभी ट्रेडर मोबाइल से ट्रेडिंग करते हैं इसीलिए वह मार्केट में ऑफिस या सार्वजनिक स्थानों पर या काम करते हुए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते रहते हैं किंतु यदि आपके पास समय नहीं है तो बैंक निफ्टी के फ्यूचर में ट्रेडिंग ना करें क्योंकि यहां अत्याधिक मूवमेंट के कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि अन्य शेयर या nifty50 या दूसरे फ्यूचर्स में की अपेक्षा बैंक निफ़्टी में टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस को अपडेट करते रहना जरूरी होता है
वैसे तो शेयर मार्केट में हजारों गुरु है सब का ज्ञान अलग-अलग होता है और ट्रेडिंग की रणनीति भी अलग-अलग होती है पर आपके लिए क्या सही है यह आपसे अच्छा और दूसरा नहीं समझ सकता इसलिए आपको चाहिए कि आंख बंद करके किसी के कहने पर ट्रेडिंग ना करें और यदि करते हैं तो एक सीमित दायरे में करें जितना नुकसान सहन करने की क्षमता आप में हो
लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद आपको यह आलेख कैसा लगा कृपया कमेंट करके फीडबैक दें