शेयर मार्केट की ताजा खबरें |
वर्ष 2022 के आखिरी माह दिसंबर में शेयर मार्केट को लेकर सभी दिग्गजों ने पॉजिटिव बताया दिसंबर 2022 में nifty50 के टारगेट 22000 तक दिए गए बैंक निफ्टी और अन्य सभी सेक्टरों का भविष्य उज्जवल बताया गया वर्ष 2023 के शुरुआती महीने में जिस तरह शेयर मार्केट औंधे मुंह गिरा है यह अनुमान नहीं लगाया जा रहा था निफ़्टी फिफ्टी और सेंसेक्स में जनवरी 2023 के शुरुआती दिनों में गिरावट देखने को मिल रही है
शेयर मार्केट न्यूज़ |
पिछले एक महीने में nifty50 618 पॉइंट के दबाव के साथ ट्रेड कर रही है वहीं सेंसेक्स में 2000 पॉइंट की गिरावट एक महीने में देखने को मिली है
Nifty 50 और सेंसेक्स चाइना में कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के चलते दबाव में है और ग्लोबल संकेत भी कुछ खास नहीं है इसलिए सेंसेक्स और निफ्टी फिफ्टी में यह गिरावट देखी जा सकती है दिग्गजों का पूर्वानुमान कुछ काम नहीं आया वर्ष 2022 के आखिरी दिसंबर माह में जिस तरह शेयर बाजार में अगले वर्ष 2023 में तेजी देखने को मिलेगी यह बताया जा रहा था ठीक उसके विपरीत वर्ष के शुरूआती महीने में शेयर मार्केट में यह दबाव देखा जा रहा है
यदि नजर डालें अमेरिकी शेयर बाजारों पर तो 1 महीने में NASDAQ 400 पॉइंट की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है और डाउ जॉन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1 महीने में 300 पॉइंट की गिरावट दर्ज की गई
शेयर मार्केट वर्ष 2023 के शुरुआती महीने में दबाव बनेगा यह अनुमान बाजार के दिग्गज़ भी लगाने में असमर्थ रहे मार्च 2023 से पहले शेयर मार्केट में कोई खास मूवमेंट देखने को नहीं मिलेगा