Dowjons और NASDAQ चार्ट देखकर भारतीय शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना लगभग मार्केट के सभी ट्रेडर का फंडा हैं । आज मैं Dowjons और NASDAQ के चार्ट को देखकर भारतीय शेयर बाजार में पहले से उतार-चढ़ाव के कुछ आंकड़े और उनके अनुमान के बारे में चर्चा करूंगा
अक्सर देखा गया है कि भारतीय स्टॉक मार्केट के अधिकतर ट्रेडर मार्केट के उतार-चढ़ाव को समझने के लिए अमेरिकी शेयर बाजार सिंगापुर निफ़्टी के चार्ट का आकलन करते हैं और उसी हिसाब से इंडियन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं लेकिन जिस तरह से आप अमेरिकी शेयर बाजारों का चार्ट देखते हैं क्या वह तरीका सही है? Dowjons और NASDAQ की तुलना nifty 50 से करना
Dowjons और NASDAQ के स्टॉक एक्सचेंज में भारतीय समय के अनुसार रात में ट्रेनिंग होती है और उन्हीं के पद चिन्हों पर भारतीय शेयर मार्केट के अधिकतर निवेशक चलते हैं किंतु अब यह तरीका पुराना हो चुका है भारत अब विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है पिछले कुछ ट्रेडिंग सेक्शन में आपने देखा होगा कि अमेरिकी शेयर बाजार लाल निशान में है और भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे इसलिए शेयर मार्केट से कमाई करने के लिए आपको चाहिए कि अमेरिकी शेयर बाजार पर बिल्कुल डिपेंड ना हो
SGX Nifty 50 Dowjons NASDAQ live chart देखने का सही तरीका
अमेरिकी बाजार सहित दुनिया के तमाम शेयर बाजारों के उतार-चढ़ाव को देखकर भारतीय शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना एक सही तरीका है क्यों ज्यादातर लोग डाऊ जोंस और nasdaq के चार्ट को देखकर भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं भारतीय समय अनुसार स्टॉक और डाउ जॉन्स रात में ट्रेड करता है और सुबह बंद हो जाता है इसलिए निवेशकों को चाहिए कि वह रात के ट्रेडिंग सेक्शन को ध्यान में रखते हुए Dowjons और NASDAQ के features का लाइव चार्ट देखें क्योंकि भारतीय समय अनुसार Dowjons और NASDAQ फ्यूचर दिन में ट्रेड करता रहता है उदाहरण के तौर पर यदि अमेरिकी शेयर बाजार अपने ट्रेडिंग सेक्शन में 500 पॉइंट की गिरावट दर्ज करता है और डाउ जॉन्स फ्यूचर 300 पॉइंट की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है तो यह समझना चाहिए की गिरावट मात्र 200 पॉइंट की ही है यदि आपने 500 पॉइंट की गिरावट के साथ इंडियन स्टॉक मार्केट के गिरने का अनुमान लगाया है तो इतनी अधिक गिरावट शायद ना हो इसलिए डाऊ जोंस और नैस्डैक फ्यूचर के चार्ट पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिए
ग्लोबल मार्केट के चार्ट को देखते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे कि जिस वेबसाइट या ऐप पर आप अमेरिकी बाजार का लाइव चार्ट देख रहे हैं वह अपडेट है या नहीं कभी-कभी या देखा गया है कि वह वेबसाइट डाउ जॉन्स फ्यूचर और न स्टार फ्यूचर के चार्ट अपडेट नहीं रखते हैं या अपडेट करने में कुछ समय लग जाता है निवेशकों को चाहिए कि वह डाऊ जोंस और नैस्डैक एसजीएक्स निफ़्टी के चार्ट के साथ-साथ ग्लोबल न्यूज़ पर भी ध्यान रखें चीन में बढ़ते हुए कार्बेट के संक्रमण को देखते हुए शेयर मार्केट में अचानक दबाव बढ़ जाता है जो अगले दिन बहुत तेजी से रिकवर भी हो जाता है अचानक से हुए भारी उतार-चढ़ाव को पहले से समझने के लिए ग्लोबल न्यूज़ पर भी ध्यान देना चाहिए