Stock market news |
आज शेयर मार्केट गिरेगा या बढ़ेगा इसे एक दिन पहले मालूम करना आसान नहीं है इसके लिए आपको मार्केट को लंबे समय तक वॉच करना पड़ सकता है फिर भी शेयर मार्केट के पूर्वानुमान के लिए कुछ जरूरी बातें
भारतीय शेयर बाजार में चल रही खबरों पर ध्यान दें
किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का उतार-चढ़ाव उस देश की मौजूदा समय की परिस्थितियों पर डिपेंड रहता है यदि किसी देश के शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव हो रहा है तो मौजूदा परिस्थितियों और खबरें आम रोल निभाती हैं इसलिए सबसे पहली नजर मौजूदा परिस्थितियों पर और शेयर मार्केट की खबरों पर रखें
शेयर मार्केट के एक दिन पहले उतार-चढ़ाव को जानने के लिए मार्केट एनालिसिस करना अति आवश्यक है निफ़्टी फिफ्टी और सेंसेक्स और शेयरों के चार्ट को समझना जरूरी रहेगा और यह अनुमान लगाना होगा कि पिछले एक हफ्ते से मार्केट मार्केट में बढ़त बनी है या गिरावट जारी है या मार्केट एक ही जगह पर होल्ड है इन सब बातों को नॉलेज में रखते हुए शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है
ग्लोबल शेयर मार्केट पर नजर
कल शेयर मार्केट गिरेगा या बढ़ेगा यह जानने के लिए ग्लोबल शेयर मार्केट को समझना होगा खासकर (Dow Jones industrial average ) डाउ जॉन्स और (NASDAQ COMPOSITE) नैस्डेक को रात में वॉच करना होगा अमेरिकी शेयर बाजार सहित दुनिया के तमाम शेयर बाजार की चाल पर नजर बनाए रखना होगा तभी हम समझ सकते हैं कि कल शेयर मार्केट में तेजी आएगी या मंदी रहेंगी
मुनाफावसूली से होने वाली तेजी मंदी का एक दिन पहले पूर्वानुमान लगाना काफी मुश्किल होता है
शेयर मार्केट को 1 दिन पहले के उतार-चढ़ाव को समझने के लिए आप चाहे जितने मास्टरमाइंड हूं किंतु शेयर मार्केट में अचानक से होने वाली तेजी या मंदी से सावधान रहना चाहिए जो आपके पूर्वानुमान के बिल्कुल विपरीत हो सकती है यह तेजी और मंदी बड़े ट्रेडर करने लगता है
इस तरह आप nifty50 और सेंसेक्स के उतार-चढ़ाव को 1 दिन पहले ही समझ सकते हैं
वैसे तो share market के उतार-चढ़ाव को समझने के लिए हजारों बुक और फाइनेंस एडवाइजर मौजूद है शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के पूर्वानुमान को सbमझने के लिए आपको स्टॉक मार्केट में लंबे समय का अनुभव होना बहुत जरूरी है