टाटा मोटर्स कंपनी 19 दिसंबर से सेंसेक्स के टॉप 30 कंपनियों में शामिल की जाएगी इसकी जगह पर सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों की सूची में Dr Reddy's को बाहर किया जाएगा 19 दिसंबर से इसकी शुरुआत होगी टाटा मोटर्स के शेयर में मौजूदा समय पर दबाव देखा जा रहा है sensex की शीर्ष 30 कंपनियों में से Dr Reddy's को निकालने और टाटा मोटर्स को जगह मिलने की खबर से टाटा मोटर्स के शेयरों में एक उछाल देखने को मिला था टाटा मोटर्स 16 अगस्त 2022 को ₹490 के आसपास पहुंच गया था किंतु यह मजबूती ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकी और शेयर यहां से नीचे ट्रेड करने लगा । प्रतिदिन गिरावट के साथ आज टाटा मोटर्स ₹410 के आसपास तक पहुंच गया दिग्गजों का मानना है कि यह शेयर Rs 390 तक जा सकता है
टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए पॉजिटिव खबर सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों की सूची में जगह मिलने की न्यूज़ से इस शेयर में बाउंस बैक देखने को मिल सकता है यह दोबारा ₹450 के अपने support लेवल पर वापस ट्रेड कर सकता है यह अनुमान लगाया जा रहा है
इस हफ्ते जिस दिन से टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है उसी दिन से निफ्टी में भी दबाव बढ़ रहा है इस हफ्ते से nifty50 और सेंसेक्स में लगातार दबाव देखने को मिल रहा है
टाटा मोटर्स को 19 दिसंबर से सेंसेक्स की शीर्ष 30 कंपनियों की सूची में शामिल किया जाएगा इसके बाद इस शेयर में bounce back का अनुमान लगाया जा रहा है
अगले 2 महीनों में टाटा मोटर्स शेयर का टारगेट प्राइस ₹450 तक पहुंचने का अनुमान है
Tata motors share target price ₹450 (NET 2 MONTH)
Tata motors news
टाटा मोटर्स के शेयरों में निवेश के मौके
यदि टाटा मोटर्स के शेयरों में 400 से भी नीचे गिरावट देखने को मिल रही है और यह शेयर 390 के आसपास जा रहा है तो निवेशकों को चाहिए इस शेयर में खरीददारी करके चलें क्योंकि आगे चलकर जब यह कंपनी सेंसेक्स की 30 कंपनियों में शामिल होगी तब इस शेयर में बाउंस बैक देखने को मिल सकता है और अच्छी खासी कमाई की जा सकते हैं