चीन में दोबारा covid 19 की बढ़ती हुई घटनाओं के कारण आज भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिली आज निफ़्टी बैंक निफ्टी और सेंसेक्स में जबरदस्त गिरावट के कारण निवेशकों का करोड़ों रुपया डूब गया पिछले एक हफ्ते में मार्केट पॉजिटिव ट्रेंड में ट्रेड कर रहा था किंतु 2 दिन से 20 दिसंबर और 21 दिसंबर 2022 को मार्केट फिर से नेगेटिव ट्रेंड की तरफ मुड़ गया आज 21 दिसंबर 2022 को शेयर मार्केट में निफ़्टी फिफ्टी 200 पॉइंट से भी ऊपर का दबाव बन गया निफ़्टी 186.20 पॉइंट गिरावट के साथ 18199.10 बंद हुई। वहीं सेंसेक्स 635.05 की गिरावट के साथ 61067.24 पॉइंट पर बंद हुआ
शेयर मार्केट में इस बढ़ती गिरावट का कारण चीन में बढ़ते covid 29 संक्रमण के चलते हैं आज शेयर मार्केट में पॉजिटिव ट्रेंड के साथ अच्छी शुरुआत हुई आज सुबह निफ्टी 80 पॉइंट पॉजिटिव बढ़त के साथ ट्रेड कर रही थी डाउ जॉन्स फ्यूचर 190 पॉजिटिव पर ट्रेंड कर रहा था किंतु अचानक से हुई गिरावट से शेयर मार्केट में निवेशकों का काफी नुकसान हो गया कल के मार्केट में अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्केट रिकवरी लाएगा यदि कल 22 दिसंबर 2022 को मार्केट रिकवरी लाने में असफल रहा तो मार्केट फिर एक बार 15000 के आसपास पहुंच सकता है यह गिरावट यदि कोविड-19 कोरोना की वजह से हुई है तो गिरावट और भी बढ़ने का अनुमान है
आज Nifty 50 186.20 पॉइंट से गिरकर 18199.10 पॉइंट पर बंद हुई और सेंसेक्स 635.05 की गिरावट के साथ 61067.24 पॉइंट पर बंद हुआ। वही सबसे ज्यादा गिरावट बैंक निफ्टी में देखी गई आज दोपहर बैंक निफ़्टी 950 पॉइंट तक गिर गई थी जो रिकवर होकर 741 पॉइंट की गिरावट के साथ 42617 पर बंद हुई
स्टॉक मार्केट न्यूज़ |
छोटे निवेशक आज मार्केट में क्यों कंफ्यूज हो गए
एक समय यह आ गया जब dow-jones future हरे निशान में trade कर रहा था और भारतीय बाजार में गिरावट बढ़ रही थी निवेशक डाउ जॉन्स फ्यूचर देखकर ट्रेड कर रहे थे जो काफी एक दूसरे से विपरीत चल रहे थे एसजीएक्स निफ़्टी और निफ्टी फिफ्टी में दबाव बढ़ रहा था डाउ जॉन्स फ्यूचर 190 पॉइंट पॉजिटिव trade कर रहा था और nifty50 180 पॉइंट नेगेटिव ट्रेड कर रही थी यही दोनों असमानता है के कारण छोटे निवेशक मार्केट के साथ नहीं चल सके जब निफ्टी फिफ्टी 200 पॉइंट से अधिक गिर गई तब कुछ रिकवरी देखने को मिली लेकिन यह रिकवरी थोड़ी देर के बाद गिरावट में बदल गई