Corona virus latest news |
Corona virus news की वजह से शेयर मार्केट में भारी बिकवाली पूरा दिन बनी रहेगी Corona virus कोरोना वायरस की वजह से चीन में दोबारा लॉकडाउन जैसी परिस्थितियां बनती जा रही है इस वजह से भारतीय शेयर बाजार पर भी इसका असर देखने को मिलना है Corona virus news update 2023 covid 19 की खबरों की वजह से आज बैंक निफ़्टी निफ्टी 50 और सेंसेक्स में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली बैंक निफ़्टी 750 के आसपास गिरकर बंद हुई। निफ्टी 50 180 पॉइंट और सेंसेक्स में 650 पॉइंट की गिरावट दर्ज की गई covid 19 की वजह से शेयर बाजार में जो हाहाकार मचा है वहां शायद इतनी जल्दी रुकने वाला नहीं है
शेयर मार्केट के निवेशक कॉरोना कॉल का वह दौर दोबारा अब देखना नहीं चाहते इसीलिए पिछली यादें ताजा करते हुए निवेशक अपना पैसा बचाने में लगे हैं और पोजीशन शॉट करके निकल रहे हैं इसलिए स्टॉक मार्केट में कोविड-19 की खबरों की वजह से जो गिरावट देखने को मिल रही है वह शायद इतनी आसानी से ना रुके
Covid 19 latest news |
आज मार्केट के गिरने का दूसरा बड़ा कारण sensex Nifty 50 और Bank Nifty अपने लाईफ टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे थे बाजार में मुनाफावसूली और कोरोनावायरस का डर यह दोनों चीजें मार्केट के लिए नेगेटिव साबित हुई शायद इसी कारण शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है
यदि कोविड-19 की वजह से शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ती है और निफ़्टी 50 15000 के आस पास पहुंचता है तो निवेशकों को चाहिए वह मजबूती से मार्केट में बने रहे और टॉप कंपनियों में निवेश करें
कोरोना वायरस की वजह से शेयर मार्केट में जहां एक तरफ सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान की तरफ बढ़ेंगे वही फार्मा सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में निवेश के जबरदस्त मौके बनेंगे निवेशकों को चाहिए वह मजबूत कंपनियों के शेयरों में निवेश करें और फार्मा सेक्टर की कंपनियों पर तवज्जो दें