Northern railway Muradabad railway station |
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन की स्थापना आज से 148 साल पहले सन 1873 में की गई थी यह देश की राजधानी दिल्ली से 167 किलोमीटर दूर स्थित है और उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल का मुख्यालय यहां पर स्थित है
लगभग 148 साल पहले बने इस स्टेशन की खूबसूरती को देखकर कर आज भी आप दंग रह जाएंगे साफ-सफाई पार्किंग व्यवस्था और लाइटिंग और जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस स्टेशन पर सभी यात्री सुविधाएं उपलब्ध है
स्टेशन हाल |
जैसे की स्वचालित सीढ़ियां और लिफ्टिंग व्यवस्था पीने के लिए साफ स्वच्छ जल वेटिंग हॉल और प्लेटफार्म पर साफ सफाई खाने पीने की वस्तुओं की गुणवत्ता और यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है
मध्य रात्रि में रेलवे स्टेशन |
रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं पीतल नगरी के नाम से विख्यात मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन प्रोडक्ट OSOP के माध्यम से छोटे कारोबारियों को रोजगार प्रदान किया गया है इसके परिणाम स्वरूप मुरादाबाद में विख्यात पीतल के प्रोडक्ट प्लेटफार्म पर आसानी से दिख जाएंगे जिन्हें यात्री खरीद कर अपने सफर को यादगार बनाते हैं
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन में स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र |
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के मेन हॉल में स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र लगाए गए जिससे स्टेशन की शोभा और बढ़ गई है स्टेशन पर लाइटिंग की इतनी सुनियोजित तरीके से व्यवस्था की गई है की मध्य रात्रि में रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा दिखता है
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन लखनऊ अंबाला दिल्ली रूट पर स्थित है National Highway 24 इस शहर से गुजरता है
निकास द्वार |