Confirm seat rail reservation |
रेल यात्रा के दौरान यदि आपकी सीट कंफर्म है तो यात्रा का आनंद और भी बढ़ जाता है किंतु यदि आपकी सीट कंफर्म नहीं है तो कई तरीके की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
हालांकि ऑनलाइन वेटिंग टिकट मान्य नहीं होते हैं किंतु रेलवे काउंटर से लिए गए वेटिंग टिकट से यात्रा की जा सकती है आज हम बात करेंगे की रेलवे कंफर्म टिकट कैसे निकाले फिर चाहे वह ऑनलाइन टिकट हो या रेल काउंटर टिकट दोनों ही तरीकों से आप को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है
रेलवे टिकट बुकिंग |
Confirm rail ticket कैसे निकाले
1. Premium tatkal प्रीमियम तत्काल के माध्यम से आप रेलवे में कंफर्म टिकट पा सकते हैं किंतु प्रीमियम तत्काल में उसी श्रेणी में सामान्य तरीके से निकाले गए टिकट से ज्यादा शुल्क देना पड़ता है किंतु आपको कंफर्म टिकट मिल सकता है इसीलिए जब आपको कभी भी तत्काल टिकट में भी कंफर्म सीट ना मिल रही हो तब चाहिए कि प्रीमियम तत्काल से टिकट निकाले
2. तत्काल टिकट tatkal rail ticket
तत्काल कोटे से यदि आप रेल टिकट निकालते हैं तो सीट मिलने की संभावना अधिक हो जाती है किंतु मौजूदा समय में अधिकतर rail yatri tatkal ticket निकालते हैं जिससे कि तत्काल टिकट में भी वेटिंग बढ़ जाती है
3. आरक्षण (कोटा) यदि यात्री महिला या वरिष्ठ नागरिक है तो रेलवे में वरिष्ठ नागरिक और महिलाआरक्षण कोटे से बुक किए गए टिकटों में कंफर्म टिकट मिलने की गुंजाइश बढ़ जाती है
सामान्य तरीके से टिकट बुक कराने पर कंफर्म सीट पाने का आसान तरीका एक यह भी है की लंबी दूरी की टिकटों को बुकिंग करेंउदाहरण के तौर पर यदि झांसी से भोपाल के बीच रेल टिकट में आरक्षण की स्थिति वेटिंग है तो कंफर्म टिकट पाने के लिए दिल्ली से भोपाल का टिकट निकाले और बोर्डिंग स्टेशन झांसी डालें इस तरह आपको कंफर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है हालांकि इन तरीकों से आपको सामान्य टिकट से कुछ अधिक शुल्क देना पड़ेगा
यदि आप रेलवे में अधिकतर सफर करते हैं तो आपको चाहिए कि आप आईआरसीटीसी के माध्यम से आप व्यक्तिगत आईडी रजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन तरीके से अपने और अपने परिवार के लिए अपने मोबाइल से ही रिजर्वेशन करें जिससे रेलवे स्टेशन और rail ticket agent के चक्कर आपको नहीं काटने पड़ेंगे
यदि समय रहते ही रेलवे में टिकट बुक किए जाएं तो कंफर्म टिकट मिलने की संभावना अधिक रहती है आईआरसीटीसी पर्सनल आईडी के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं
यात्री भाई कृपया ध्यान दें
यदि आपकी यात्रा लंबी दूरी की है और आपके साथ बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं हैं तो वेटिंग टिकट पर यात्रा करने से परहेज करना चाहिए जहां तक संभव हो कंफर्म सीट होने पर ही यात्रा करें इसके लिए आपको यात्रा की प्लानिंग पहले से ही बनाए और समय रहते रिजर्वेशन करें
यात्रा के दौरान रेल डिब्बे से बाहर हाथ पैर ना निकाले गेट पर खड़े होकर यात्रा ना करें सहा यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने दें यात्रा के दौरान महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों का सहयोग करें