TATA GROUP का यह शेयर कराएगा निवेशकों को मोटी कमाई |
अगर हम बात करें देश की टाटा ग्रुप की कंपनियों के बारे में तो रतन टाटा स्टील कंपनी टाटा स्टील सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों में से एक है जब से इस कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों को जारी किया है तब से इस शेयर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अगर बात की जाए आज 5 जुलाई 2021 की तो टाटा स्टील का शेयर 2% की बढ़ोतरी के साथ 1156.85 पर कारोबार कर रहा है।
टाटा स्टील के शेयर से निवेशकों ने कमाया 1 साल में 250% का रिटर्न
टाटा स्टील यह वह कंपनी है जिसने अपने निवेशकों को 1 साल में बहुत अच्छी कमाई कराई है 1 साल में इस कंपनी के शेयर ने करीब 250% का रिटर्न दिया है यानी कि टाटा स्टील कंपनी का या शेयर निवेशकों के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हुई है। 6 जुलाई 2020 को टाटा स्टील का शेयर प्राइस ₹339 था जो कि 6 जुलाई 2021 यानी आज 1158 रुपए पर कारोबार कर रहा है यानी कि 1 साल में टाटा स्टील के investor को 250% का रिटर्न मिला। बात करें आज की तो आज टाटा स्टील का शेयर 2% चढ़कर बंद हुआ
जानिए टाटा स्टील के शेयर में तेजी का कारण
टाटा स्टील को लेकर हाल ही में रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक जून तिमाही टाटा स्टील के लिए शानदार साबित हुई अप्रैल से जून के बीच टाटा स्टील का कंसोलिडेटेड आउटपुट 43% बढ़कर 79.40 लाख टन हो गया जबकि पिछले साल जून तिमाही में यह आउटपुट 53.30 लाख था।
स्टील की बढ़ती कीमत और टाटा स्टील के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कई बड़ी ब्रोकर कंपनियां इस शेयर में खरीदारी की सलाह दे रही हैं उनका यह मानना है कि Stock Market mein मेटल सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है इससे यह अनुमान है कि आने वाले समय में यह शेयर और भी ऊंचाइयों पर चढ़ सकता है।
ब्रोकर कंपनियों से मिला टारगेट प्राइस
CLSA ने टाटा स्टील का टारगेट प्राइस 1462 रखा है!
YES SECURITIES ने टाटा स्टील का टारगेट प्राइस 1759 रखा है!
आइए जानते हैं टाटा स्टील के शेयर में खरीदारी की क्या वजह है। जिससे कि निवेशक खरीदारी करने से चूक नहीं रहे हैं। ओर यह निवेशकों के लिए भी अच्छा है क्योंकि यह कंपनी निवेशकों को बंपर मुनाफा दे रही है।
Tata Steel के शेयर में खरीदारी की कई वजह है
जैसे
- स्टील की कीमतों में उछाल
- TATA STEEL का कारोबार यूरोप में तेजी से बढ़ रहा है।
- यूरोप में टाटा स्टील का उत्पादन 27% बढ़ा है।
- भारत में TATA STEEL का उत्पादन 55 फ़ीसदी बढ़ा है।
- और साउथ एशिया टाटा स्टील के उत्पादन में 49% का उछाल आया है।
- प्रमोटर्स अपनी होल्डिंग बढ़ा रहे हैं।
इन सभी कारणों की वजह से TATA STEEL के शेयर में खरीदारी की सलाह दी जा रही है वैसे देखा जाए तो निवेशक को को मेटल शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है Nifty metal index 1 साल में 150% चढ़ा है। जबकि टाटा स्टील का शेयर 250 फ़ीसदी चढ़ा है यानी टाटा स्टील के शेयर ने निफ़्टी मेटल को ऊपर चढ़ाने में बहुत मदद की है।
टाटा स्टील के शेयर में नई खरीदारी कब करें?
जैसे कि मैं बताना चाहूंगा ब्रोकर कंपनियों ने पहले ही अपने-अपने टारगेट प्राइस टाटा स्टील के लिए बता दिए हैं तो निवेशकों के लिए यह बहुत अच्छी बात होगी। क्योंकि ब्रोकर कंपनियों के पास बहुत ही हाईटेक प्रोफेशनल रिसर्चर होते हैं जो कि शेयरों के खरीद बिक्री उतार-चढ़ाव से उसकी टारगेट प्राइस तय करते हैं। अगर आप लॉन्ग टाइम निवेशक हैं तो कभी भी इस शेयर में आप निवेश कर सकते हैं अगर आप short term निवेशक हैं तो जब शेयर बाजार में मंदी का दौर हो और सभी शेयरों पर दबाव हो तब निवेश करने का बहुत सही समय होता है। अगर आप टाटा स्टील के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो आप इस शेयर के हो रहे उतार-चढ़ाव के ब्रेकआउट स्तर पर इसमें निवेश कर सकते हैं क्योंकि एक कंसोलिडेशन समय के बाद जब शेयर ब्रेकआउट के लिए तैयार होता है तो शुरुआत से ही बहुत अच्छा मुनाफा मिलता है और नुकसान की संभावना बहुत कम हो जाती है।