यदि आप शेयर बाजार में बैंकिंग शेयरों में कमाई के मौके ढूंढ रहे हैं तो लार्ज कैप बैंक कंपनियों को अपना पोर्टफोलियो का हिस्सा जरूर बनाएं हम बात कर रहे हैं भारत की सबसे बड़ी Privet बैंकों के बारे में जिसमें मैंने एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक को शामिल किया है। ये ऐसे बैंकिंग शेयर हैं जिसमें ट्रेडिंग के लिए आप इंट्राडे चुने या लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट हर लिहाज से आपके लिए फायदेमंद ही साबित होंगे।
एचडीएफसी बैंक में कब करें निवेश
अगर बात करें एचडीएफसी बैंक की तो HDFC BANK एक लार्ज कैप कंपनी है सभी बैंकों से इस बैंक का मार्केट CAPITALISATION सबसे ज्यादा है। और इसके लगातार शानदार प्रदर्शन से निवेशकों का भरोसा और भी बढ़ता जा रहा है। HDFC BANK का शेयर इस समय आज 06/07/2021 को ₹39 की बढ़त के साथ 1534.35 रुपए पर कारोबार कर रहा है। और इस बैंक के शेयर का का 6 MONTH ka टारगेट प्राइस 2150 रुपए है इस बैंक की मार्केट CAPITALISATION इस समय करीब 826244.51 करोड़ है। बात करें बैंकों की तो HDFC BANK देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। और इस बैंक की अच्छी खासी ऑर्गेनिक ग्रोथ में बढ़ोतरी हो रही है। तो आप किसी भी समय इस बैंक के शेयर में बेझिझक निवेश कर सकते हैं
6 जुलाई 2021 एचडीएफसी बैंक शेयर अपडेट
एचडीएफसी : कॉर्पोरेशन और HDFC BANK के बीच होम लोन व्यवस्था में एम्बेडेड बायबैक विकल्प के अनुसार Q1FY22 में दिए गए ऋण , कॉर्पोरेशन ने एचडीएफसी बैंक को 5,489 करोड़ रुपये बनाम 1,376 करोड़ रुपये का ऋण दिया ।
HDFC BANK SHARE TARGET PRICE ₹2150
INDUSIND BANK में है कमाई के अच्छे मौके
बात करें इंडसइंड बैंक की तो INDUSIND BANK का शेयर भी बाजार में कमाई का बहुत अच्छा विकल्प है। कहीं न कहीं इस बैंक का भी नाम भारत की Badi बैंकों की लिस्ट में आता है। मार्च 2019 में इस बैंक का शेयर 351 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था जो कि अब ₹1020 के स्तर पर पहुंच चुका है। बात करें इसके हाली की अपडेट के बारे में INDUSIND BANK ने अपनी बकाया की वसूली के लिए कंपनी के गिरवी रखे शेयरों का आवाहन करने के बाद चाय कंपनी मैकलोड रसेल में 70 लाख से अधिक शेयरों का अधिग्रहण किया है। और साथ ही INDUSIND BANK ने इंडसईज़ीक्रेडिट लॉन्च किया , जो एक व्यापक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को अपने घरों में आराम से अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाता है । इन सभी कारणों की वजह से INDUSIND BANK बैंक के शेयर में निवेश करने का निवेशकों के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो आपको आने वाले समय में बहुत अच्छा रिटर्न मिलेगा। इस बैंक का आने वाले 6 महीनों का टारगेट प्राइस 1210 रुपए है।
INDUSIND BANK टारगेट प्राइस ₹1210
बात करें अगर इसकी शेयर होल्डिंग की तो
Promoter holding - 16.55%
Public holding - 83.45%
FII/PFI - 50.91%
DII - 18.11%
Non institutional - 14.43%
एक नजर निवेश के लिए कुछ उपयोगी बातों पर
जैसा कि मैं बताना चाहूंगा शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के लिए आप अपनी पूंजी का कुछ हिस्सा ही निवेश करें क्योंकि यहां पर जोखिम भी शामिल होता है। शेयरो के उतार-चढ़ाव को समझे और सही समय पर निवेश करें। हमेशा जटिलता से बचें क्योंकि यहां पर कोई रॉकेट साइंस नहीं होता। किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उसे अच्छी तरह से समझें कि वह किन खबरों से उतार चढ़ाव में आया है और किन कारणों से वह आगे बढ़ रहा है। इन सभी चीजों का आकलन करने के लिए वित्तीय ज्ञान जरूरी है भावनाओं में ना बहे और ज्ञान अर्जित करें। विश्लेषण के दौरान अपने दिमाकी झंझट से बचने की जरूरत है। शेयर बाजार में भावनात्मक होकर कोई भी फैसले ना लें। शेयर बाजार में एक साथ सभी शेयरों पर नजर रखना संभव नहीं है इसलिए अच्छे सेक्टरों का चुनाव करें और उनमें से सही और अच्छे शेयरों की छटाई करें। यह सभी बातें आपके निवेश के करियर में सफलता पाने के लिए बहुत उपयोगी हैं।
CONSTITUTIONAL WARNING
शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है कृपया यहां पर निवेश या ट्रेडिंग करने से पहले स्वयं अपने विवेक से निर्णय लें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।