Stock broker company |
पिछले 1 वर्ष से शेयर मार्केट में निवेशकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है लाखों की तादात में डीमेट अकाउंट प्रतिदिन खोले जा रहे हैं जिससे ब्रोकर कंपनियों की आमदनी बढ़ती जा रही है मौजूदा समय में कुछ रिसर्च तो nifty50 बैंक निफ़्टी बैंकिंग और फार्मा सेक्टर को छोड़कर ब्रोकर कंपनियों के शेयरों में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं जो कि सही भी है क्योंकि ब्रोकर कंपनियों के ग्राहकों की संख्या डीमेट अकाउंट बढ़ने से मिलने वाली ब्रोकरेज से आय कई गुना तक बढ़ गई है इसीलिए stock broker कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है
और यह बढ़त आगे भी बनी रह सकती है क्योंकि मार्केट नीचे जाए या ऊपर जाए निवेशकों को ब्रोकरेज शुल्क तो देना ही पड़ेगा जिससे कंपनियों की आमदनी बढ़ती रहेगी फिर चाहे मार्केट लाल निशान में ही क्यों ना हो इससे ब्रोकरेज कंपनियों को कोई फर्क नहीं पड़ता हैं
मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ब्रोकर कंपनियों में निवेश का यह सही समय भी हो सकता है
best stock broker in India 2021 |
भारत की कुछ बेहतरीन स्टॉक ब्रोकर कम्पनियाँ
1 ZERODHA
2 UPSTOX
3 ICICI DIRECT
4 ANGEL BROKING
5 HDFC SECURITIES
6 5 PAISA
7 KOTAK SECURITIES
और भी कई प्रमुख कंपनियां स्टॉक ब्रोकर का कार्य करती है जो इक्विटी कमोडिटी करेंसी फ्यूचर ऑप्शन में ट्रेडिंग करने की सहूलियत प्रदान करती हैं स्टॉक ब्रोकर कंपनियां brokerage के अतिरिक्त और भी कई प्रकार के चार्ज अपने ग्राहकों से लेती हैं जैसे डिमैट अकाउंट ओपनिंग charge / account maintenance charge और भी कई तरह के एनालिसिस चार्ज अपने ग्राहकों से वसूल करती हैं इसलिए स्टॉक ब्रोकर कंपनियों की आमदनी में और भी वृद्धि हो जाती है.
स्टॉक ब्रोकर कंपनियों में क्यों निवेश करें
Share market अपने लाइफटाइम हाई पर है शेयर बाजार में लगभग सभी सेक्टर जैसे बैंकिंग फार्मा स्टील सीमेंट केमिकल सेक्टरों के शेयरों में पहले से ही महंगाई देखी जा सकती है इसीलिए कोई एक सेक्टर या शेयर का चुनाव करना आसान नहीं है किंतु जिस प्रकार पिछले कुछ दिनों से डीमेट अकाउंट खोले गए हैं इससे ब्रोकर कंपनियों की आय निसंदेह बड़ी है इसलिए ब्रोकर कंपनियों के शेयरों में निवेश का यह सही फैसला हो सकता है
👉 निवेश के लिए स्टॉक ब्रोकर कंपनियों का चुनाव करने से पहले एनालिसिस फंडामेंटल के साथ-साथ और भी कई तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे कि डीमैट कंपनी के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की रेटिंग क्या है कंपनी के पास कितने ग्राहक हैं कंपनी का ट्रेडिंग शुल्क क्या है कुल मिलाकर कंपनी अन्य ब्रोकरेज कंपनियों से अलग हो और बेहतर सेवाएं प्रदान करती हो इस प्रकार की ब्रोकरेज कंपनियों के शेयरों में निवेश करने से बेहतरीन कमाई की जा सकती है