दोस्तों यदि आप भी Entertainment के लिए मूवी, शो, वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं आपके लिए यह एक महत्वपूर्ण लेख है। Web series या अन्य कंटेंट देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम या डिजनी प्लस हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ती है बहुत से लोग इनकी सब्सक्रिप्शन को ऑफॉर्ड नहीं कर पाते तो उनके मन में भी यह इच्छा होती है कि वे इसे फ्री में कैसे देखें आज हम इस लेख में बात करेंगे कि आप इसे फ्री में कैसे इंजॉय कर सकते हैं। OTT PLATFORM
Online platform price
अब देश में OTT प्लेटफॉर्म का क्रेज जोरों पर है कोरोना के कारण थिएटर बंद होने की वजह से लोगों ने इस में ज्यादा दिलचस्पी लेने भी शुरू कर दी है अब तो बड़ी - बड़ी फिल्में भी इन्हीं प्लेटफार्म पर रिलीज की जा रही है। लोग Netflix, Amazon Prime, Disney Plus hotstar, alt Balaji, Sony LIV, voot इन एप्स को बेस्ट एंटरटेनमेंट के लिए देखते हैं।
लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि यह प्लेटफार्म आपकी जेब पर कितना भारी पड़ते हैं अगर आप Netflix का बेसिक सब्सक्रिप्शन प्लान ₹499 प्रति माह खरीदते हैं तो आपको सालाना ₹5988 खर्च करने होंगे। वही अमेजॉन प्राइम का सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान ₹999 का है। किसके साथ ही डिजनी प्लस हॉटस्टार के सालाना पैकेज ₹1499 रुपए है। इसके अलावा अगर आप Sony LIV, alt Balaji, Gee5, voot के सालाना प्लांस भी लेते हैं तो आपको ₹10000 खर्च करने करने पड़ते हैं. तो अब आप सोच रहे होंगे कि अब क्या करना चाहिए जोकि पैसे भी बचाएं और इन प्लेटफार्म का आनंद भी उठाया जाए। ( मूल्य में बदलाव हो सकता है)
ऐसे देखिए आप फ्री में इन OTT प्लेटफार्म को।
चलिए बात करते हैं इन प्लेटफार्म को फ्री में देखने के लिए आपको क्या करना होगा सबसे पहले तो आपको देखना पड़ेगा कि आप किस टेलीकॉम कंपनी के ग्राहक हैं। इसके लिए आप जो टेलीकॉम कंपनी का सिम यूज कर रहे हैं उससे ऐसा प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान ले सकते हैं। जिसमें आपको इन सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाए।
और यदि आप Airtel के ग्राहक हैं तो आप 299 का प्रीपेड प्लान चुन सकते हैं। जो अमेजॉन प्राइम की मुफ्त सदस्यता देता है इसके साथ आपको अपोलो 24 * 7, 30 जीबी डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 s.m.s 30 दिनों की वैधता के साथ मिलते हैं।( मूल्य में बदलाव हो सकता है)
वहीं यदि आप वोडाफोन आइडिया अर्थात् VI के ग्राहक है तो आपको प्रीपेड प्लांस पर कोई भी बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे लेकिन अगर आप VI के एक postpaid यूजर है तो 399 या उससे ज्यादा कीमत वाले प्लान पर Netflix और अमेजॉन प्राइम की मुफ्त सदस्यता ले सकते हैं।
यदि आप देश में टेलीकॉम कंपनियों में सरताज कही जाने वाली रिलायंस जिओ के ग्राहक हैं तो आपके पास बहुत सारे ऑफर उपलब्ध है। अगर आप JIO प्रीपेड यूजर है तो आप ₹401, ₹598 ₹777 और ₹2,599 प्लान में डिजनी प्लस हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलती है। इसमें सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान ₹401 का है इसके अलावा कंपनी के पास ऐसे पोस्टपेड प्लान भी हैं जिनमें ग्राहक इन एप्स को फ्री में देख सकते हैं यानी आप अपने मोबाइल और Entertainment का बिल एक साथ मिलाकर अपनी जेब पर पड़ने वाले बोझ को थोड़ा हल्का कर सकते हैं। ( मूल्य में बदलाव हो सकता है)