TATVA CHINTAN PHARMA |
दोस्तों यदि आप शेयर बाजार में व्यापार करते हैं तो आपको यह पता होगा कि शेयर बाजार पैसा बनाने का एक विश्वसनीय तरीका है। शेयर बाजार में पैसा बनाने के लिए दो तरीके के मार्केट में व्यापार करना होता है। एक होता है प्राइमरी मार्केट जिसमें सीधे तौर पर हम Equity शेयरों में निवेश करके मुनाफा कमाते हैं वहीं पर दूसरे की बात करें तो दूसरा होता है सेकेंडरी Market यहां पर हम IPO में निवेश करके धन अर्जित करते हैं। दोस्तो आज हम बात करेंगे एक ऐसी केमिकल कंपनी के बारे में जिसका आईपीओ आज से यानी 16 जुलाई 2021 को जारी हो रहा है। जिसमें निवेश करके आप मोटी रकम कमा सकते हैं।
TATVA CHINTAN PHARMA company IPO |
IPO के बारे में आसान भाषा में समझते हैं...
बात करें आईपीओ की तो IPO को इनिशियल पब्लिक आफरिंग कहते हैं जब कोई कंपनी शेयर बाजार में पहली बार लिस्ट होना चाहती है। और अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती हैं तो इसे IPO कहते हैं। और यह प्राइमरी मार्केट के अंतर्गत ही होता है आसान भाषा में कहें तो कंपनी आईपीओ ला कर Fund इकट्ठा करना चाहती है जो कि वह अपनी तरक्की में खर्च करना चाहती है। IPO खरीदने वाले निवेशकों को कंपनी में हिस्सेदारी दी जाती है।
तत्व चिंतन (TATVA CHINTAN IPO) की संपूर्ण जानकारी.
गुजरात की PHARMA कंपनी तत्व चिंतन PHARMA का IPO 16 जुलाई 2021 यानी आज से जारी हुआ है तत्व चिंतन केमिकल्स कंपनी का IPO के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है TATVA CHINTAN फार्मा के आईपीओ के लिए निवेशक 16 से 20 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं इस IPO का प्राइस बैंड 1073 से 1083 ₹ तक तय किया गया है। 13 शेयरों का एक लॉट किया गया है।
TATVA CHINTAN PHARMA तत्व चिंतन फार्मा के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए कम से कम 14079 रुपए निवेश करने होंगे एक निवेशक अधिकतम 14 लॉट यानी 182 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकता है TATVA CHINTAN PHARMA IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल अपने एक्सपेंशन प्लान में करेगी। इसके अलावा अन्य सामान्य जरूरतों के लिए भी Fund का इस्तेमाल किया जाएगा।
IPO के लिए कंपनी ₹225 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। जबकि 275 करोड रुपए के शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। मौजूदा प्रमोटर्स और शेयर होल्डर्स इसके जरिए अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे।
IPO का 50 फ़ीसदी हिस्सा क्वालिफाइड institutional buyers और 15% non institutional buyers के लिए आरक्षित है। रिटेल निवेशकों के लिए भी 15 फ़ीसदी हिस्सा रिजर्व रहेगा।
COMPANY PRODUCTION AND FUNDAMENTAL VIEW
TATVA CHINTAN PHARMA सुपर स्पेशलिटी केमिकल बनाती है कंपनी अपने ज्यादातर प्रोडक्टों का व्यापार कई देशों में करती है कंपनी की 76% कमाई एक्सपोर्ट से ही होती है। 25 देशों को कंपनी अपना माल एक्सपोर्ट करती है। इनमें अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन शामिल है।
TATVA CHINTAN PHARMA कुछ ऐसे केमिकल्स भी बनाती है जो सिर्फ यही कंपनी बनाती है। और कोई कंपनी उसको नहीं बनाती। यानी कुछ केमिकल्स बनाने में कंपनी की मोनोपोली है। कंपनी का मुनाफा साल दर साल बढ़ रहा है कुल मिलाकर तत्व चिंतन फार्मा में निवेशकों का पैसा बनाने का एक बहुत अच्छा मौका है कंपनी का कारोबार और फाइनेंसियल स्टेटमेंट दोनों ही अच्छे हैं लंबी अवधि में कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा कराने की हिम्मत रखती है। THANKYOU