How to make money in falling market |
यदि आप शेयर बाजार में व्यापार करते हैं या व्यापार करने में रुचि रखते हैं। और बाजार को गिरता देख घबरा रहे हैं तो आज हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि हम गिरते हुए बाजार से भी ट्रेडिंग या निवेश के जरिए कैसे पैसा बना सकते हैं। गिरते हुए शेयर बाजार में भी पैसा बनाना बहुत आसान होता है बस आपको इसकी सही समझ और टेक्निकल की जरूरत होती है। आप अपनी समझ के अनुसार यहां पर पैसा बना सकते हैं।
बाजार में गिरावट क्यों आती है
दोस्तों यदि आप शेयर बाजार में नए है तो आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि शेयर बाजार में गिरावट क्यों आती है। बाजार में गिरावट की कई वजह होती हैं। जैसा कि अभी इस समय देखा जाए तो बाजार अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच चुका था वहां से बाजार ने रजिस्टेंस हिट किया और बिकवाली का दौर शुरू हो गया। यह इसलिए हुआ क्योंकि जिन लोगों ने नीचे के स्तर से खरीदारी की थी उन्होंने ऊपर के स्तर पर बिकवाली कर दी यानी कि प्रॉफिट बुकिंग हुई। इसलिए बाजार गिरा। और भारतीय शेयर बाजार ग्लोबल मार्केट के हिसाब से भी कुछ प्रोफाम करता है अगर ग्लोबल मार्केट लाल निशान में है तो संभवत चांस है कि भारतीय शेयर बाजार भी लाल निशान में ही व्यपार करेगा क्योंकि यह FII AUR DII की गतिविधियों से नियंत्रित होता है। बाजार में मंदी के दौर के अन्य भी कई कारण हैं यह जानने के लिए आपको शेयर बाजार संपूर्ण रूप से समझना होगा।
गिरते हुए बाजार में कैसे करें कमाई?
How to make money in falling market
शेयर बाजार में दो तरह के निवेशक होते हैं एक तो ट्रेडर और इन्वेस्टर, इन्वेस्टर की नजर हमेशा बाजार को ऊपर चढ़ाने की ओर रहती है इसीलिए वह लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं और बाजार में हो रही छोटी - मोटी गतिविधियों पर उनका ध्यान नहीं रहता क्योंकि वह लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं और बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव और गिरावट से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता।
बात करें अगर ट्रेडर की तो ट्रेडर रोजाना बाजार में ट्रेड करते हैं और रोज ही प्रॉफिट बनाने की फिराक में रहते हैं उनका नजरिया बाजार को लेकर Bullish या Bearish नहीं होता वह हमेशा सेंटीमेंट और टेक्निकल्स के आधार पर बाजार में ट्रेड करते हैं और। अगर आपको टेक्निकल और इंडिकेटर का थोड़ा बहुत भी ज्ञान है तो आप गिरते हुए बाजार में भी पैसा बना पाएंगे। मंदी के दौर में आप बाजार की लार्ज कैप कंपनियों के गिर रहे शेयरों को उनके सपोर्ट एरिया के आसपास खरीद सकते हैं जहां से वह तुरंत ही पुलबैक करने वाली होती हैं इससे आपको बहुत अच्छा प्रॉफिट मिलता है अगर आप इंडेक्स ऑप्शन में ट्रेड करना चाहते हैं तो गिरते बाजार में आपको पुट PE खरीदना होता है और बढ़ते बाजार में कॉल CE यह सब टेक्निकल्स के आधार पर ही खरीदारी और बिकवाली होती है कृपया अगर आपको शेयर बाजार की समझ नहीं है तो आप इस से दूर रहें क्योंकि यहां पर जोखिम भी बहुत ज्यादा होता है।
गिरते हुए शेयर बाजार में रखें इन बातों का ध्यान
1 यदि आपने किसी शेयर में खरीदारी की है वह अपने स्तर से नीचे जा रहा है तो धैर्य रखें जल्दबाजी मैं बिकवाली ना करें।
2 यदि कंपनी में किसी टेंपरेरी प्रॉब्लम की वजह से शेयर अपने स्तर से नीचे गिर रहा है अगर आपको लग रहा है वह शेयर फंडामेंटली स्ट्रांग है तो उसे आप निचले स्तर पर एवरेज कर सकते हैं।
3 यदि मजबूत कंपनियों को उनके निचले स्तर पर खरीदें क्योंकि यह एक निवेशक के लिए बहुत अच्छा मौका होता है।
4 निवेश की गई राशि के उतार-चढ़ाव को देखकर हड़बड़ाहट ना करें मन शांत रखें और धैर्य बनाए रखें।
👉वारेन बफेट जी कहते हैं
We simply attempt to be fearful when others are greedy and to be greedy only when others are fearful.
Stock market subject to risk please invest and trade carefully.