इस समय भले ही Real Estate कारोबार में मंदी हो लेकिन फिर भी निवेशकों का रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों से मोटा पैसा कमाया है मार्च 2021 के बाद से ही Real Estate से जुड़ी कंपनियों के शेयरों एक तौर से तूफानी तेजी देखी जा रही है निफ़्टी रियल इंडेक्स 10 साल की ऊंचाई के स्तर के आसपास है आज के कारोबार में भी रियल्टी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली है इससे यह अनुमान है आने वाले समय में infrastructure real estate में बहुत तेज से वृद्धि होगी इसीलिए आज मैं आपको रियल एस्टेट कंपनियों से जुड़े कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताऊंगा जिसमें आप निवेश करके आने वाले समय में बहुत अच्छा मोटा मुनाफा कमा सकते। best Real estate share 2021
कमाई कराने वाले रियल स्टेट शेयरों के नाम कुछ इस प्रकार हैं
- GODREJ PROPERTIES
- DLF
- OBEROI REALITY
- INDIABULLS
- SUNTECH
- SHOBHA
- MAHINDRA LIFESPACES
देखा जाए तो लगातार शेयर बाजार के कारोबारी दिनों में इन शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है।
इसलिए करें रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में निवेश
जानकारों का मानना है कि 2010 और 11 के बाद अब रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है माना जा रहा है कि आने वाले अगले 2 से 3 सालों में रियल स्टेट की बिक्री बहुत तेजी से बढ़ेगी यही वजह है कि रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है निवेशक भी जमकर इस अवसर का फायदा उठा रहे हैं।
CLSA ने रियल स्टेट पर अपनी रिपोर्ट में कहा है अगले 3 से 4 साल में रियल स्टेट में बिक्री 2 गुना होने की उम्मीद है। मजबूत मांग सस्ती दरें और कंसोलिडेशन से इस सेक्टर को बहुत अच्छा फायदा होगा इससे कंपनियों के आगे के कैशफ्लो मजबूत रहने की उम्मीद है। और यह कंपनियां अपने कर्ज को घटा रही हैं FY21 में रियल स्टेट कंपनियों में कर्ज 27% तक कम हुआ है। नए प्रोजेक्ट तेजी से शुरू करने पर कंपनियों का फोकस है निवेश के जरिए से देखा जाए तो आने वाला समय रियल एस्टेट कंपनियों के लिए अच्छा है।
Real estate शेयरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
बता दे की जानकार इस साल डबल डिजिट ग्रोथ के अनुमान लगा रहे हैं इसका फायदा भी Real Estate सेक्टर को ही मिलेगा। काफी समय बाद रियल एस्टेट सेक्टर में हलचल देखने को मिली है
सीएलएसए ने कई कंपनियों में खरीदारी की सलाह दी है जिनमें इन कंपनियों के नाम शामिल है Suntech, Prestige, DLF, Phoenix Mills आने वाले समय में निवेशकों का रियल्टी शेयरों में काफी अच्छा पैसा बन सकता है हालांकि ब्रोकर्स की रिपोर्ट के अनुसार निवेश करने के पहले investors स्वयं अपने विवेक से निर्णय लें या फिर किसी अच्छे सलाहकार से सलाह जरूर लें।
STOCK MARKET SUBJECT TO RISK
शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है कृपया यहां पर निवेश या ट्रेडिंग करने से पहले स्वयं अपने विवेक से निर्णय लें या फिर किसी एडवाइजर से सलाह जरूर लें।