10 stocks to grow the future |
Stock Market news दोस्तों जैसा कि कुछ समय पहले देश के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर श्री नितिन गडकरी जी ने ये सूचना दी थी कि 1 महीने के भीतर भारत में लिथियम आयन सेल्स का प्रोडक्शन स्टार्ट हो जाएगा और सिर्फ 1 साल के अंदर भारत में very large amount ऑफ लिथियम आयन सेल्स का प्रोडक्शन होगा जिस से जुड़ा हुआ एक बहुत बड़ा अपडेट सामने निकल कर आ रहे हैं। जिन कंपनियों ने इन सेल्स के प्रोडक्शन के लिए इंटरेस्ट दिखाया है उन कंपनियों के शेयर में आने वाले सालों में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा इसीलिए मैं आपको आज बताऊंगा लॉन्ग टर्म के लिए इन शेयरों में अगर आप निवेश करेंगे तो आप मोटी रकम कमाएंगे चलिए जानते हैं कौन है वह कंपनियां जो इसमें कारोबार करेंगी
भविष्य में बढ़ने वाले 10 शेयर 2021 |
आगे कारोबार करने वाली 10 कंपनियां long term nivesh
यहां पर इन सेल्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए टोटल 10 कंपनियों ने इंटरेस्ट दिखाया है जिसमें से 9 कंपनियां तो भारतीय हैं और 1 कंपनी विदेशी है बात करें कंपनियों के बारे में तो इसमें शामिल है रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अदानी ग्रुप, टाटा केमिकल्स, l&t, बीएचईएल यानी कि की भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड, एक्साइड इंडस्ट्रीज, अमरराजा बैटरीज लिमिटेड, ग्रीनइको ग्रुप और रिन्यू पावर! जहां पर अदानी ग्रुप, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा केमिकल्स और एलएनटी ने ज्वाइंट वेंचर किया है जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन लिमिटेड के इससे ये उनकी तकनीक का इस्तेमाल करके भारत के अंदर लिथियम आयन सेल्स के प्लांट को स्थापित करेंगी। इन कंपनियों को ऐसा कारोबार करने से आगे आने वाले समय में बहुत अच्छा मुनाफा होगा जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में 50% व्हीकल बैटरी से चलने वाले होंगे एक मोटे मुनाफे के लिए निवेशकों को इन कंपनियों में निवेश करने के लिए अभी बेहतर विकल्प है
जल्द ही आई भारत सरकार की रिपोर्ट के हिसाब से माने तो भारत के अंदर PLA स्कीम के तहत 18100 करोड रुपए सिर्फ batterys मैन्युफैक्चरिंग के लिए दिए गए जहां पर इसके अंदर अभी 45,000 करोड़ों का और निवेश शामिल है। और जैसे की दुनिया की बड़ी कंपनियां समझ चुकी है कि देश के अंदर जो आनेवाला भविष्य इलेक्ट्रिक vehicles का है और यही सेम चीज देसी कंपनियां भी अब समझ रही है कि आनेवाला भविष्य भी इलेक्ट्रिकल्स vehicles के ऊपर ही निर्भर होगा तो वह सब इन सब में रुचि दिखा रही हैं।
stock news in hindi |
जिससे कंपनी को लॉन्ग टर्म में बहुत बड़ा फायदा होगा और रिपोर्ट के अंदर यह खुलासा किया गया कि 10 से 15 सालों के अंदर 50% मार्केट है वह अकेले भारत पूरा करेगा पूरे विश्व में। जहां पर इन कंपनी के ज्यादातर प्लांट गुजरात के अंदर ही लगाए जाएंगे TDS lithium-ion batteries Gujarat Private Limited ने रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी ग्रुप, टाटा केमिकल्स, एलएनटी, एक्साइड, आमराजा बैटरीज, ग्रीनको और सभी कंपनियों को Mail's कर के ये सभी जानकारी मांगी है।
और कंपनियां अपने काम को lithium-ion तक नहीं रखेंगी वह बड़े-बड़े बैटरी पैक्स कमर्शियल और नॉन कमर्शियल व्हीकल्स के लिए भी बनाएंगे इसी के साथ में वह चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी डिवेलप करेंगे ताकि हर एक प्रॉब्लम को सॉल्व किया जा सके और जैसा कि हम सभी भली-भांति जानते हैं कि सुजुकी अलोन with जापान की डेंसू कॉरपोरेशन एंड पॉवर कॉर्पोरेशन ने पहले से ही गुजरात के अंदर अपने प्लांट को चालू कर लिया है और वहीं पर टाटा केमिकल्स के प्लांट के ऊपर भी काम चल रहा है और अभी सभी कंपनियों ने भारी निवेश की जानकारी इन सेल्स manufacturing के लिए दी है। तो यह भारत की दूसरे देशों पर निर्भरता खत्म करने के लिए भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियों का यह प्रयास सफल होगा और सारे काम बहुत अच्छे से और बहुत जल्दी किए जाएंगे ऐसे में निवेशक भी इन कंपनियों में हिस्सेदारी लेकर आने वाले समय में मालामाल हो सकते हैं।
लॉन्ग टर्म में कमाई कराने वाले 10 से शेयर.
- Reliance Industries Limited
- Adani group
- Tata Chemicals
- L&T
- BHEL
- EXIDE INDUSTRIES LIMITED
- Amar Raja batteries Limited
- Greenko group
- Renew power
- Adani Power
- ONGC
लॉन्ग टर्म निवेश करने के फायदे और नुकसान
जहां तक बात करी जाए तो लॉन्ग टर्म निवेश में फायदा ही फायदा होता है और जोखिम ना के बराबर होता है। यहां पर शेयरो की खरीदारी लंबी अवधि के लिए होती है रोज हो रहे उतार-चढ़ाव से निवेशकों को ज्यादा मतलब नहीं होता है। अगर आपने अच्छी कंपनी में निवेश किया है तो वह धीरे-धीरे आगे ही बढ़ती है और निवेशकों को अच्छा पैसा कमा कर देती रहती है इसमें नुकसान के चांसेस बहुत कम होते हैं
बात की जाए नुकसान की तो नुकसान यहां पर आपके समय का हो सकता है जैसे कि आपने किसी कंपनी में निवेश किया और वह कंपनी कारोबार में अच्छी नहीं है और ग्रोथ नहीं कर पा रही है या कम ग्रोथ कर पा रही हैं। निवेश किए हुए पैसों से जो आप मुनाफा चाह रहे थे वह आपको नहीं मिला तो यह एक तरह का आपका नुकसान ही होगा।
इस लेख का उद्देश्य सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए है शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आप स्वयं अपने विवेक से निर्णय लें या वित्तीय सलाहकारों से जानकारी ले! THANKYOU