हर किसी का सपना होता है कि उसके पास करोड़ों रुपए हो ताकि वह अपनी सभी इच्छाओं को पूरा कर सकें लेकिन करोड़पति बनना भी इतना आसान काम नहीं है इसके लिए सूझबूझ के साथ साथ बचत करने की जरूरत होती है आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप छोटी-छोटी बचत के जरिए कुछ वर्षों में करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं म्यूचुअल फंड का नाम तो आपने सुना ही होगा हो सकता है आपने म्यूचुअल फंड में निवेश भी कर रखा हो लेकिन ऐसा नहीं है की सभी म्यूचुअल फंड स्कीम में आपका पैसा दोगुना या कई गुना आगे बढ़ जाए या आपको वह स्कीम करोड़पति बना दे करोड़पति बनने के लिए आपको सही म्यूचुअल फंड का चुनाव करना जरूरी है
ऐसे बनेंगे आप ₹10 हजार रुपए से करोड़पति |
तो सबसे पहले आपको बताते हैं कि किस तरह के म्यूचुअल फंड होते हैं
1 इक्विटी फंड
इसमें लार्ज कैप स्मॉल कैप मल्टी कैप मिड कैप स्कीम आती है इसमें रिटर्न भी हाई होता है और रिस्क भी हाई होता है इस फंड का पैसा शेयरों में निवेश होता है इसके बाद आते हैं
2 डेट म्यूचुअल फंड
डेट फंड्स, डेट फंड स्कीम में रिस्क कम होता है और रिटर्न मॉडरेट होता है यह फंड सिक्योरिटीज, जैसे सरकारी बॉन्ड, डिबेंचर, फिक्स्ड स्टूमेंट में निवेश करते हैं
3 हाइब्रिड म्युचुअल फंड
ये वो फंड्स होते हैं जो इक्विटी और डेट दोनों स्कीम्स में निवेश करते हैं बाजार में इन सभी कैटेगरी में हजारों में म्यूचुअल फंड स्कीम मौजूद है
आपको जल्दी करोड़पति बनना है तो आपके लिए इक्विटी म्युचुअल फंड्स को ही चुनना सबसे बेहतर होगा क्योंकि देखा गया है कि इक्विटी फंड्स में रिटर्न रिकरिंग डिपॉजिट एफडी डेट फंड्स और दूसरे बचत के इंस्ट्रूमेंट से कहीं ज्यादा होता है यहां आपको मैचुअल फंड और और रिकरिंग डिपॉजिट में अंतर भी समझना होगा म्यूचुअल फंड्स में रिस्क ज्यादा होता है वही रिकरिंग डिपॉजिट में कोई रिस्क नहीं होता म्यूच्यूअल फंड्स में रिटर्न शेयर मार्केट पर निर्भर करता है तो वही रिकरिंग डिपॉजिट में रिटर्न पहले से तय होता है म्यूचुअल फंड में निवेश लंबी अवधि के लिए अच्छा होता है वही रिकरिंग डिपॉजिट में छोटी अवधि के लिए निवेश बेहतर होता है अब आप म्यूचुअल फंड और रिकरिंग डिपॉजिट में अंतर समझ ही गए होंगे
वैसे देखा जाए तो इक्विटी म्यूच्यूअल फंड जल्दी करोड़पति बनने का एक अच्छा जरिया है क्योंकि यहां रिटर्न अच्छा मिलता है ऐसा नहीं है कि म्यूचुअल फंड्स सिर्फ एसआईपी ही की जा सकती है चाहे तो मैचुअल फंड में एकमुश्त निवेश भी किया जा सकता है यानी आप एक साथ पैसा भी लगा सकते हैं
अगर आपकी उम्र 30 साल है और अब हर महीने ₹5000 की एसआईपी कराते हैं तो आपको करोड़पति बनने में करीब 25 साल लगेंगे यानी आपके पास 55 की उम्र में 1 करोड़ रुपए होंगे यह कैलकुलेशन हमने 12 फ़ीसदी सालाना रिटर्न के आधार पर निकाला है मतलब साफ है कि अगर आप ₹5000 हर महीने बचाएंगे और इस पैसे को म्यूचुअल फंड्स में निवेश करेंगे तो 25 साल में करोड़पति बन सकते हैं ऐसे ही आपकी उम्र अगर 40 साल है तो आपको 60 साल की उम्र में करोड़पति बनने के लिए ज्यादा रकम की एसआईपी करानी होगी अगर आप 40 साल के हैं तो ₹10000 की हर महीने बचत करनी होगी तभी आप 60 की उम्र में 1 करोड़ की रकम हासिल कर पाएंगे यह आंकड़ा भी हमने 12 फ़ीसदी रिटर्न के आधार पर ही निकाला है
हां आपकी अगर म्युचुअल फंड स्कीम 12 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न देती है तो आप जल्दी ही करोड़पति बन जाएंगे वैसे देखा जाए तो इक्विटी म्युचुअल फंड्स स्कीम्स में ही 12 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है लेकिन आपकी उम्र अगर 40 साल हो गई है तो आपके लिए बैलेंस फंड या डेट फंड्स में पैसा लगाना ही उचित रहेगा क्योंकि कहा जाता है कि ज्यादा उम्र होने पर रिस्की स्कीम में पैसा नहीं लगाना चाहिए हां अगर आपकी उम्र 30 साल या इससे कम है तो आप पूरा पैसा इक्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं अब युवाओं के लिए उदाहरण दे देते हैं जो पूरा पैसा इक्विटी म्युचुअल फंड्स में लगाना चाहते हैं अभी बाजार ऊपर है तो पिछले कुछ महीनों में कुछ म्युचुअल फंड्स जिसने 20 फ़ीसदी तक का सालाना रिटर्न दिया है कुछ ने तो इससे भी ज्यादा का रिटर्न दिया है! तो करोड़पति बनना है तो आज से ही किसी अच्छे म्यूच्यूअल फंड्स में एसआईपी शुरू कर सकते हैं क्योंकि निवेश का फैसला जितनी जल्दी ले लिया जाए उतना ही अच्छा होता है!