यदि हम आपसे कहे कि एक कंपनी जिसका दिवाला निकल गया हो और उसका शेयर 3 महीने में बाद करीब 6500% फ़ीसदी का रिटर्न दे तो आप सोचेंगे कि हम मजाक कर रहे हैं दिवालिया हो चुकी फार्मा कंपनी ORCHID PHARMA Ltd के शेयर में नवंबर 2020 से अब तक 4 महीनों में करीब 6500% का जबरदस्त उछाल आया है ORCHID PHARMA Ltd ने रिटर्न के मामले में बिटकॉइन को भी पीछे छोड़ दिया है बिटकॉइन ने साल 2020 मैं सिर्फ 302.8 फ़ीसदी का रिटर्न दिया था दरअसल दिवालिया होने के बाद
ORCHID PHARMA Ltd को नेशनल कंपनी LCLT के रेजुलेशन प्लान में धनुका लैब ने खरीदा था
ORCHID PHARMA Ltd |
इसके बाद 3 नवंबर 2020 को फिर से इसे स्टॉक एक्सचेंज में री लिस्ट कर दिया गया इसके बाद कंपनी के स्टॉक्स में कभी भी गिरावट नहीं आई री लिस्टिंग के दिन से कंपनी के स्टॉक्स में हर दिन अपर सर्किट लग रहा है वहीं अगर पिछले 4 महीनों की बात करें तो 3 नवंबर 2020 को री लिस्ट होने के बाद और ORCHID PHARMA Ltd के शेयरों के दाम ₹18 इसके बाद
ORCHID PHARMA Ltd |
30 नवंबर 2020 को कंपनी को एक स्टॉक एक्सचेंज में रीलिस्ट किया गया
3 नवंबर 2020 को री लिस्ट होने के बाद ORCHID PHARMA Ltd का के शेयर का दाम ₹18 था इसके बाद 1 दिसंबर को कंपनी का शेयर ₹45 हो गया तो वहीं नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को 2021 को कंपनी का शेयर ₹132 पर जा पहुंचा वही एक महीने बाद 1 फरवरी 2021 को यह शेयर ₹350 के पार चला गया फिलहाल 9 मार्च को ORCHID PHARMA Ltd 1 शेयर 6500% फ़ीसदी की रिटर्न रिटर्न के साथ 1245 पर ट्रेड कर रहा है हालांकि इसके बावजूद बाकी फार्मा कंपनियों के शेयरों में खास तेजी देखने को नहीं मिल रही है जब फार्मा सेक्टर के दिग्गज कंपनियों के शेयरों में के दाम गिर रहे तो इसके इसके उलट और ORCHID PHARMA Ltd के शेयरों के दाम आसमान छू रहे हैं इसकी भी एक खास वजह है दरअसल ORCHID PHARMA Ltd में धनुका लैब की हिस्सेदारी 98.04 फ़ीसदी है फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की हिस्सेदारी 1.19 फ़ीसदी और रिटेल निवेशकों के पास कंपनी के सिर्फ 0.5 फ़ीसदी शेयर हैं कंपनी के स्टॉक्स की शॉर्टेज के चलते इसके शेयर की कीमतों में उछाल आया है ऐसा ही उछाल पतंजलि की कंपनी रुचि सोया और रिलायंस की दिवालिया हो चुकी कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज में आया था रुचि सोया जब लिस्ट हुई थी फरवरी 2020 में तो इसके 1 शेयर की कीमत 21.55 रुपए थी जो 26 जून 2020 को लंबी छलांग के साथ 1519.55 रुपए पर पहुंच गई इसी तरह आलोक इंडस्ट्रीज के स्टॉक की कीमत 27 मार्च 2020 को केवल 4.35 थी जो 3 जुलाई 2020 को ₹53 पर पहुंच गई! लेकिन आप किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके फाइनेंसियल स्टेटमेंट और फंडामेंटल एनालिसिस को जरूर देख लें क्योंकि प्रॉफिट के चक्कर में कहीं आपको लेने के देने ना पड़ जाएं तो सिर्फ शेयरों में उछाल देखकर ही पैसा ना लगाएं बल्कि उसकी पूरी जानकारी लेने की कोशिश करें और फिर प्रॉफिट कमाए!