सबसे पहले मैं आपको एक बात देना चाहता हूं कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कोई भी शेयर अच्छा या बुरा नहीं होता यहां पर सबसे ज्यादा जो मैटर करता है वह होती है टाइमिंग। कि अपने किस टाइम पर उस शेयर को खरीदा और कब बेचा क्योंकि अगर आप कोई ऐसा शेयर भी चुन लेते हैं जिसके फंडामेंटल्स भी परफेक्ट डेट फ्री भी है अच्छे रिटर्न भी देता है मान लीजिए कि शेयर मार्केट का बेस्ट शेयर है लेकिन फिर भी दिन में एक न एक वक्त ऐसा जरूर आएगा जब शेयर की प्राइस गिरेगी फिर भले ही वह उठ जाए इसी तरीके से शेयर बाजार काम करता है तो यहां पर टाइमिंग सबसे ज्यादा मैटर करती है अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि अगर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कोई भी शेयर अच्छा या बुरा नहीं है तो फिर हम किसी भी शेयर से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं तो मेरा जवाब है ऐसा नहीं है कुछ क्वालिटी उस शेयर में होनी चाहिए जिसमें आप इंट्राडे ट्रेडिंग करे
क्वालिटी नंबर एक - हाई वॉल्यूम
तो सबसे पहली क्वालिटी उस शेयर में होनी चाहिए जो है हाई लिक्विडिटी हाई लिक्विडिटी का मतलब होता है कि उसमें बायर और शेलर ज्यादा होते हैं। क्योंकि अगर बयार और सेलर कम होंगे तो हो सकता है कि जिस वक्त आप सेल करने के लिए जाए तो उस वक्त आपको बयार ही ना मिले तो इस वजह से प्रॉब्लम आ सकती है तो आपको ऐसे स्टॉक चूज करने चाहिए जिसमें खरीदारी और बिकवाली करने वालों की कमी ना हो इस केस में आपको लार्ज कैप वाली कंपनीज को सेलेक्ट करना चाहिए
क्वालिटी नंबर दो - शेयर में उतार-चढ़ाव होना चाहिए
दूसरी क्वालिटी जो स्टॉक में होनी चाहिए ज्यादा उतार-चढ़ाव से मतलब है कि उसकी प्राइस ज्यादा बदलनी चाहिए अगर कोई ऐसा स्टॉक है जिसकी प्राइस बढ या घटी नहीं रही है तो फिर उस शेयर को खरीद करके फायदा क्या क्या है तो ऐसा शेयर चुने जिस में रोजाना ज्यादा उतार-चढ़ाव बना रहता है इस केस में आपको लार्ज कैप कंपनी ही चुनना चाहिए क्योंकि उनकी प्राइस में अच्छा उतार-चढ़ाव देखा जाता है
क्वालिटी नंबर तीन - न्यूज़ प्रभावित शेयर
तीसरी क्वालिटी शेयर में होनी चाहिए वह है कि शेयर न्यूज़ से प्रभावित होना चाहिए इसका मतलब है कि जब भी कोई न्यूज़ आती है उस शेयर से रिलेटेड तो उस न्यूज़ का उसकी प्राइस पर इफेक्ट पडना चाहिए अगर कोई अच्छी खबर आती है तो उसकी प्राइस बढ़नी चाहिए अगर कोई बुरी खबर आती है तो उसकी कीमत घटनी चाहिए यह क्वॉलिटी होना इसलिए जरूरी है क्योंकि हम इस क्वालिटी का फायदा उठा सकते हैं और इंट्राडे ट्रेडिंग में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
Share market subject to risk शेयर मार्केट जोखिम के अधीन है यहां पर आपको जितना मोटा मुनाफा दिखता है उतना घटा भी हो सकता है शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी और अच्छे से रिसर्च कर लेनी चाहिए कभी भी लोन लेकर शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट नहीं करनी चाहिए!