How to identify Trend हम Trend की पहचान कैसे कर सकते हैं
दोस्तों इस शेयर बाजार में कहावत है की Trend is your best friend मतलब कि ट्रेंड आपका सबसे अच्छा दोस्त है अगर आप इस बाजार में नए हो या पुराने अगर आप ट्रेडिंग या निवेश करना चाहते हैं तो आपको बाजार में ट्रेंड की पहचान करना अवश्य आना चाहिए बिना Trend की पहचान किए तो इस बाजार में काम करना संभव ही नहीं है अगर आप बिना ट्रेंड की पहचान किए इस बाजार में काम करने लगे तो यह आपको एक तरीके से सट्टा खेलने के समान हो जाएगा। दोस्तो आप जिस बाजार में काम करना चाहते हो चाहे वह शेयर बाजार हो चाहे वो COMMODITY MARKET या फिर दूसरा कोई बाजार हर एक बाजार में काम करने से पहले आपको बाजार में ट्रेंड को पहचानना आना ही चाहिए दोस्तो ट्रेंड की पहचान कैसे करते हैं इसे आज हम बिल्कुल बेसिक लेवल से सीखेंगे ताकि जो इस बाजार में नए हैं वह भी इसे आसानी से समझ जाएगी बाजार मैं ट्रेंड की पहचान कैसे करते हैं
Trend क्या होता है
दोस्तो ट्रेंड का मतलब होता है बाजार की चाल इसको थोड़ा और विस्तार से समझे तो इसका मतलब यह है कि बाजार की चाल किस दिशा में जा रही है या फिर किस दिशा में जा सकती है
दोस्तों Trend मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं
1 Uptrend
2 Downtrend
3 SidewaysTrend
Uptrend क्या होता है
सबसे पहले हम Uptrend को समझते हैं जब बाजार में कैंडल हायर हाई और हायर लो बनाते हुए लगातार ऊपर की दिशा में चलती है तब बाजार में Uptrend चल रहा है ऐसा कहा जाता है दोस्तों इस समय बाजार में सप्लाई की तुलना में डिमांड अधिक होती है इसलिए बाजार में लगातार तेजी का माहौल बना रहता है इस समय हमें बाजार में खरीददारी करने के संकेत मिलते हैं
Downtrend क्या होता है
अब हम समझते हैं Downtrend को जब बाजार में कैंडल लोअर हाई और लोअर लो बनाते हुए लगातार नीचे की तरफ चलती है तब बाजार में Downtrend चल रहा होता है इस समय बाजार में डिमांड की तुलना में सप्लाई अधिक होती है इसलिए बाजार में लगातार मंडी का माहौल बना रहता है इस समय हमें बाजार में बिकवाली करने के संकेत मिलते हैं
SidewaysTrend क्या होता है
अब हम समझते हैं SidewaysTrend को जब बाजार में कैंडल एक सीमित दायरे में हाई हाई और लो बनाते हुए लगातार एक सीमित रेंज में चलती है या कहें कि एक Consolidation Period में चलती है तब बाजार मैं SidewaysTrend चल रहा होता है इस समय बाजार में सप्लाई और डिमांड एक दूसरे के बराबर होती है इसीलिए बाजार लगातार एक सीमित दायरे मैं चलता रहता है इस समय हमें ना बाजार में खरीदारी करने का संकेत मिलता है और ना ही बिकवाली करने का इस समय हमें बाजार को सिर्फ देख कर इंजॉय करना चाहिए खरीदारी और बिकवाली करने से दूरी बनाए रखना चाहिए
👉👉Stock Market Subject To Risk
शेयर बाजार जोखिम के अधीन बाजार में ट्रेडिंग का निवेश करने से पहले इसकी अच्छे से जानकारी कर ले या फिर अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लें