निफ़्टी 50 और सेंसेक्स में दबाव के बाद फिर रिकवरी देखने को मिली है निफ्टी और सेंसेक्स पहले से अब मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है बजट से पहले निफ्टी 50 और सेंसेक्स में कुछ दबाव अवश्य देखने को मिला किंतु शेयर मार्केट में अब और अधिक मजबूती देखने को मिल रही है कारण यह है कि अब शेयर बाजार के लिए कोई भी नेगेटिव खबर नहीं है.
मेटल ,फार्मा, स्टील, बैंकिंग ,फाइनेंसियल आदि क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त रिकवरी हुई है शेयर मार्केट अपनी लाइफ टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है पर अभी भी कुछ दमदार शेयरों में कमाई के मौके मिल सकते हैं
कुछ दिग्गज कंपनियों के शेयरों में यदि निवेश किया जाए तो अब भी कमाई के जबरदस्त मौके मिल सकते हैं
शेयर मार्केट अपने लाइफटाइम हाई स्कोर पर है किंतु फिर भी इन शेयरों में कमाई के मौके हैं
1 बजाज फाइनेंस
2 बजाज फिनसर्व
3 टाटा मोटर्स
4 एसबीआई बैंक
5 एचडीएफसी बैंक
6 विप्रो लिमिटेड
7 रिलायंस
8 भारती एयरटेल
9 आईसीआईसीआई बैंक
10 एचडीएफसी बैंक
11 महिंद्रा एंड महिंद्रा
अब किन शेयरों में निवेश करें
शेयर मार्केट अपने उच्चतम स्कोर पर है इसलिए शेयरों में निवेश करते समय सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि यही वह समय है जब निवेशक ओवरवेट शेयरों में निवश करके अपनी पूंजी गंवा बैठते हैं
(ओवरवेट शेयर का अर्थ है वास्तविक मूल्य से अधिक मूल्य वाले शेयर )
इसलिए मार्केट जब अपने लाइफटाइम हाई स्कोर पर ट्रेड कर रहा हो तब मजबूत कंपनियों के शेयरों में ही निवेश करें क्योंकि ऐसी कंपनियों में मुनाफा भले ही कम मिले किंतु नुकसान होने के चांस बहुत ही कम रहते हैं
पिछले 2 महीनों में टॉप टर्न ओवर करने वाले शेयरों की सूची
1 रिलायंस
2 टाटा मोटर्स
3 बजाज फींसर्व
4 बजाज फाइनेंस
5 एसबीआई बैंक
6 भारती एयरटेल
7 एक्सिस बैंक
इन कंपनियों के शेयरों को पिछले 2 महीनों में सबसे ज्यादा खरीदा और बेचा गया है टॉप टर्न ओवर करने वाले शेयरों में इन शेयरों का भी प्रमुख स्थान है
इस समय शेयर मार्केट में केवल मजबूत कंपनियों के शेयरों में ही निवेश करना चाहिए कारण यह है कि मौजूदा समय में निफ्टी और सेंसेक्स अपनी लाइफ टाइम हाई स्कोर पर ट्रेड कर रहा है खबरों के दम पर उठने वाले शेयरों में अचानक से होने वाली गिरावट देखी जा सकती है
इंट्राडे ट्रेडिंग से पहले निफ़्टी बैंक निफ़्टी सेंसेक्स और सोने-चांदी की कीमतों पर भी नजर बनाए रखना जरूरी है साथ ही साथ ग्लोबल स्टॉक मार्केट का भाव देखते रहना आवश्यक है