शेयर बाजार की कहानी |
इस कहानी के माध्यम से शेयर बाजार में कैसे जालसाजी की जाती है और कैसे सीधे-साधे कुछ छोटे निवेशकों को उल्लू बनाया जाता है यह दर्शाया गया है
एक गांव में एक व्यापारी और उसका सहायक व्यापार करने के लिए आया व्यापार करने के लिए उसने गांव में बहुसंख्यक साधारण नस्ल की मुर्गीयों को चुना इस नस्ल की मुर्गी की कीमत ₹20 थी किंतु व्यापारी ने इन साधारण नस्ल की मुर्गियों को ₹50 प्रति मुर्गी के हिसाब से खरीदने लगा गांव वाले उस व्यापारी को पागल समझने लगे .
देखते ही देखते गांव कि अधिकतर मुर्गियों को व्यापारी ने खरीद लिया अब मुर्गियों की संख्या गांव में पहले से आधी रह गई फिर व्यापारी ने मुर्गियों की कीमत बढ़ाते हुए ₹100 प्रति मुर्गी कर दिया फिर ग्राम वासियों ने बची हुई मुर्गियों को व्यापारी को बेचने लगे और बहुत खुश हो रहे थे देखते ही देखते गांव में अब इक्का-दुक्का ही मुर्गी बची थी
व्यापारी फिर मुर्गियों की कीमत में वृद्धि करता है और एक मुर्गी की कीमत ₹500 कर देता है अब गांव वालों ने बची मुर्गियों को उस व्यापारी को बेच दिया एक समय ऐसा भी आया जब गांव वालों के पास एक भी मुर्गी नहीं थी गांव की सारी मुर्गी उस व्यापारी के घर में इकट्ठा हो गई
एक बार फिर व्यापारी ने मुर्गियों की कीमत में वृद्धि करते हुए ₹600 प्रति मुर्गी खरीदने की बात करता है किंतु गांव वालों के पास अब बेचने के लिए एक भी मुर्गी नहीं थी
कुछ दिन बाद व्यापारी कुछ काम से शहर जाता है और अपने सहायक से यह कहकर जाता है कि वह शहर से वापस आकर मुर्गी खरीदेगा इतना कहकर वह व्यापारी शहर चला जाता है किंतु गांव में कोई भी मुर्गी अब नहीं बची थी
व्यापारी के सहायक ने गांव वालों से मिलकर एक प्लान बनाया की गांव की सारी मुर्गियां व्यापारी के घर में बंद है जिन्हें मैं तुमको ₹300 में दूंगा और व्यापारी वापस आने पर उसे ₹600 में बेच देना इस बात पर सभी गांव वाले सहमत हो गए और ₹300 प्रति मुर्गी के हिसाब से गांव वालों ने उस सहायक से सारी मुर्गी इस आशय से खरीद लिया की व्यापारी जब शहर से लौटेगा तो उसको ₹600 में मुर्गी बेच देंगे किंतु वह व्यापारी कभी शहर से वापस नहीं लौटा और व्यापारी का सहायक भी मुर्गी बेचने के बाद फिर कभी नहीं दिखाई दिया
गांव वाले ₹20 की मुर्गी को ₹600 में बेचने का इंतजार करते रह गए
शेयर बाजार में धोखाधड़ी की यह कहानी भले ही काल्पनिक हो किंतु सच्चाई से बहुत ही नजदीक है
कहानी के पात्र
गांव - शेयर बाजार
व्यापारी और सहायक - कुछ बड़े पूंजीपति ट्रेडर
गांव वाले - छोटे निवेशक
साधारण नस्ल की मुर्गियां- सामान्य कंपनी के शेयर
कहानी का सारांश
शेयर बाजार की कहानी |
एक गांव में एक व्यापारी और उसका सहायक व्यापार करने के लिए आया व्यापार करने के लिए उसने गांव में बहुसंख्यक साधारण नस्ल की मुर्गीयों को चुना इस नस्ल की मुर्गी की कीमत ₹20 थी किंतु व्यापारी ने इन साधारण नस्ल की मुर्गियों को ₹50 प्रति मुर्गी के हिसाब से खरीदने लगा गांव वाले उस व्यापारी को पागल समझने लगे .
देखते ही देखते गांव कि अधिकतर मुर्गियों को व्यापारी ने खरीद लिया अब मुर्गियों की संख्या गांव में पहले से आधी रह गई फिर व्यापारी ने मुर्गियों की कीमत बढ़ाते हुए ₹100 प्रति मुर्गी कर दिया फिर ग्राम वासियों ने बची हुई मुर्गियों को व्यापारी को बेचने लगे और बहुत खुश हो रहे थे देखते ही देखते गांव में अब इक्का-दुक्का ही मुर्गी बची थी
शेयर बाजार की कहानी |
एक बार फिर व्यापारी ने मुर्गियों की कीमत में वृद्धि करते हुए ₹600 प्रति मुर्गी खरीदने की बात करता है किंतु गांव वालों के पास अब बेचने के लिए एक भी मुर्गी नहीं थी
कुछ दिन बाद व्यापारी कुछ काम से शहर जाता है और अपने सहायक से यह कहकर जाता है कि वह शहर से वापस आकर मुर्गी खरीदेगा इतना कहकर वह व्यापारी शहर चला जाता है किंतु गांव में कोई भी मुर्गी अब नहीं बची थी
शेयर बाजार की कहानी |
व्यापारी के सहायक ने गांव वालों से मिलकर एक प्लान बनाया की गांव की सारी मुर्गियां व्यापारी के घर में बंद है जिन्हें मैं तुमको ₹300 में दूंगा और व्यापारी वापस आने पर उसे ₹600 में बेच देना इस बात पर सभी गांव वाले सहमत हो गए और ₹300 प्रति मुर्गी के हिसाब से गांव वालों ने उस सहायक से सारी मुर्गी इस आशय से खरीद लिया की व्यापारी जब शहर से लौटेगा तो उसको ₹600 में मुर्गी बेच देंगे किंतु वह व्यापारी कभी शहर से वापस नहीं लौटा और व्यापारी का सहायक भी मुर्गी बेचने के बाद फिर कभी नहीं दिखाई दिया
stock market story |
गांव वाले ₹20 की मुर्गी को ₹600 में बेचने का इंतजार करते रह गए
शेयर बाजार में धोखाधड़ी की यह कहानी भले ही काल्पनिक हो किंतु सच्चाई से बहुत ही नजदीक है
कहानी के पात्र
गांव - शेयर बाजार
व्यापारी और सहायक - कुछ बड़े पूंजीपति ट्रेडर
गांव वाले - छोटे निवेशक
साधारण नस्ल की मुर्गियां- सामान्य कंपनी के शेयर
कहानी का सारांश
शेयर बाजार में बड़े ट्रेडर या निवेशक किसी भी सामान्य कंपनी के शेयरों के भाव में जबरदस्त बढ़ोतरी कर देते हैं और उन ओवरवेट शेयरों को खरीद कर छोटे निवेशक फस जाते हैं
शेयर बाजार किया कहानी आपको कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं (कहानी का उद्देश्य मनोरंजन मात्र है )
शेयर बाजार किया कहानी आपको कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं (कहानी का उद्देश्य मनोरंजन मात्र है )