India v Sri Lanka T20 l |
इंडिया v श्रीलंका T20 क्रिकेट लीग वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया भारतीय टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 165 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाएं भारतीय टीम की तरफ से जिसमें सबसे ज्यादा रन दीपक हुड्डा ने बनाए दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों पर 4 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 41 रन बनाए वही इशांत किशन ने भी 29 गेंदों पर 37 रन की सहित इस रनों की जबरदस्त पारी खेली कैप्टन हार्दिक पांड्या ने भी 27 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली ए पटेल ने 20 गेंदों पर चार चौके एक छक्के की मदद से 31 रन की जबर्दस्त पारी खेली एस गील एस यादव एस सैमसन का जादू इस मैच में नहीं चला
मेजबान टीम श्रीलंका की तरफ से कैप्टन डी शनका ने 45 और के मेंडिस ने 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाएं मेजबान टीम श्रीलंका की तरफ से कोई भी दूसरा बैट्समैन अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दिखा सका इसके कारण श्रीलंका को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ा
गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम के बॉलर के रजिथा ने 4 ओवर में 45 रन लुटाए डी मदुशंका ने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया
भारतीय गेंदबाज एस मावी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए जिससे मेजबान टीम लड़खड़ा गई वाई चहेल ने सबसे ज्यादा रन 2 ओवरों में 26 रन दिए
वानखेड़े में खेले जा रहे इस T20 के रोमांचक मैच में श्रीलंका ने 20 ओवर में 160 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 2 रनों से जीत लिया वर्ष 2023 का भारत ने यह पहला मैच जीता है
India v Sri Lanka first T20 league match