मंदी की आशंकाओं के चलते शेयर मार्केट में भारी गिरावट निफ्टी फिफ्टी 283 पॉइंट गिरावट के साथ 17608 पॉइंट पर बंद
ग्लोबल मार्केट में शेयर मार्केट में मंदी के चलते भारतीय शेयर मार्केट में आज हाहाकार मच गया निफ़्टी फिफ्टी 283 पॉइंट गिरावट के साथ आज 17608 पॉइंट पर बंद हुई एक समय nifty50 380 पॉइंट की गिरावट देखी गई थी सेकंड हाफ के बाद 14:25 से निफ़्टी फिफ्टी में कुछ रिकवरी देखने को मिली लगभग 200 पॉइंट की रिकवरी हुई थी
आज सुबह 27 जनवरी 2023 को nifty50 17877 पॉइंट पर ओपन हुआ जो सबसे हाईएस्ट 17884 पॉइंट पर पहुंची किंतु यह मजबूती ज्यादा देर तक टिकी नहीं रह सकी लगभग 350 पॉइंट की गिरावट के साथ निफ़्टी फिफ्टी 17527 पॉइंट पर ट्रेड करने लगी
यदि नजर डाले nifty50 के चार्ट पर तो यह इस महीने की सबसे बड़ी गिरावट है इस महीने nifty50 518 पॉइंट की गिरावट के साथ ट्रेड कर रही है
आज आज सेंसेक्स का हाल भी बेहाल रहा सेंसेक्स में आज 874 पॉइंट की गिरावट देखी गई सेंसेक्स 59330 पॉइंट पर बंद हुआ इस महीने जनवरी 2023 में सेंसेक्स में 1580 पॉइंट की गिरावट दर्ज की गई
निफ़्टी फिफ्टी के 50 स्टाफ में से 38 स्टॉक लाल निशान में और 12 स्टॉक हरे निशान में आज ट्रेड करते रहे सबसे ज्यादा बुरा हाल बैंकिंग सेक्टर का हुआ बैंक निफ़्टी एक समय 1400 प्वॉइंट गिरावट के साथ ट्रेड कर रही थी
Bank Nifty में आज प्रमुख बैंकों का बुरा हाल रहा एसबीआई बैंक आईसीआईसीआई बैंक कोटक महिंद्रा बैंक सहित एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भारी गिरावट के चलते बैंक निफ्टी में 1400 पॉइंट की गिरावट देखी गई बैंक निफ़्टी 40300 के आसपास ट्रेड कर रही है
बैंक ऑफ बड़ौदा में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई
ग्लोबल मार्केट में मंदी के कारण भारतीय शेयर मार्केट में मंदी जारी है Bank Nifty Nifty 50 और sensex इस महीने अत्याधिक गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं
बैंक निफ्टी की 12 की 12 बैंक के लाल निशान में बंद होगी बैंक निफ्टी में आज 1302 पॉइंट की गिरावट देखी गई बैंक निफ्टी में इंदु स्टेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक को में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली
निफ़्टी फिफ्टी में बढ़ने वाले शेयर
आज शेयर मार्केट में इन शेयरों में बढ़त देखी गई
- tata motors
- Dr Reddy's
- Cipla
- Dr lab
- Apollo hospital
- upl
- HDFC Life
- Bajaj Finserv
शेयर मार्केट में भारी गिरावट के चलते टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो ने अपने निवेशकों को मालामाल किया टाटा मोटर्स ने 26 पॉइंट 20 पैसे की बढ़त के साथ 6.25 % रिटर्न आज अपने निवेशकों को दिया वही बजाज ऑटो ने भी 6 % की बढ़त के साथ अपने निवेशकों को रिटर्न गिफ्ट दिया
क्या होगा nifty50 और सेंसेक्स का अगला सपोर्ट लेबल
यदि ग्लोबल मार्केट में में इस तरह गिरावट जारी रही तो nifty50 और सेंसेक्स में गिरावट और देखने को मिलेगी निफ़्टी फिफ्टी 17000 से भी नीचे और सेंसेक्स 58000 के आसपास आ सकता है