Pelé |
फुटबॉल के महान खिलाड़ी Pelé का 82 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया( 23 अक्टूबर 1940 -29 दिसंबर 2022) वह ब्राजील की तरफ से फुटबॉल मैच खेलते थे ब्राजील में उन्हें समकालीन फुटबॉल खिलाड़ियों में महान माना जाता था अपने कैरियर में तीन बार वर्ल्ड कप जीतने वाले वह इकलौते खिलाड़ी है पेले का जन्म 23 अक्टूबर 1940 में ब्राजील में हुआ था उनके पिता फुटबॉल के खिलाड़ी थे pele के बचपन का नाम डिको था इनके माता-पिता ने इनका नाम अमेरिकी महान वैज्ञानिक थॉमस एडिसन के नाम पर एडीसन रखा था
king of football Pelé |
पेले की दो शादियों हुई
पेले ने अपने फुटबॉल कैरियर के 1363 खेलों में 1281 गोल किए थे इसलिए उन्हें सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी के रूप में जाना जाता हैं पहले ब्राजील में फुटबॉल के शहंशाह के रूप में जाने जाते थे उन्होंने अपना 1000 वे गोल को ब्राजील के बच्चों को समर्पित किया था
Pelé अपने समकालीन फुटबॉल खिलाड़ियों में शहंशाह के नाम से पुकारे जाते थे the king of football Pelé फुटबाल के शहंशाह
पहले ने अपना पहला मैच अर्जेंटीना के खिलाफ 7 जुलाई 1957 में खेला था इस मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ Pelé ने पहला गोल किया था यह मैच अर्जेंटीना ने जीत लिया था जब Pelé ब्राजील टीम से खेल रहे थे उस समय उनकी आयु 16 वर्ष 9 महीने थी सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय मैच में गोल करने वाले पेले पहले खिलाड़ी बन गए थे
Pelé ने अपना पहला वर्ल्ड कप 1958 में 17 साल की उम्र में जीता था