LIC share latest news |
यदि आप LIC के शेयर खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के शेयरों में बाउंस बैक देखा गया था एलआईसी के शेयरों में जोरदार रिकवारी देखने को मिली थी किंतु अब परिस्थितियां विपरीत है इसीलिए यदि आपने एलआईसी में के शेयर खरीदने का मन बना लिया है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि कोविड-19 के द्वारा बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट हो रही है इसीलिए भारतीय शेयर बाजार समेत दुनिया के बड़े बाजारों में गिरावट बढ़ रही है जो अगले कुछ समय तक बनी रह सकती है इसलिए निवेशकों को चाहिए कि वह अभी थोड़ा और इंतजार करें क्योंकि nifty50 और सेंसेक्स में शायद गिरावट और बढ़ जाए है इसीलिए शेयर खरीदने में जल्दबाजी ना करें life insurance corporation of India latest news in hindi
भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है इस कंपनी पर भारत सरकार का स्वामित्व हैं लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है यह जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा निवेश प्रबंधन और मैचुअल फंड जैसी वित्तीय सेवाएं अपने निवेश को और ग्राहकों को देती है
एलआईसी का आईपीओ खुलते ही यह शेयर ₹918 29 मई को ट्रेड में आया तब से इस शेयर में लगातार दबाव देखने को मिल रहा है यह शेयर अपने न्यूनतम प्राइस ₹588 में 20 अक्टूबर 2022 को ट्रेड करने लगा 25 नवंबर 2022 से एलआईसी के शेयर में दोबारा बाउंसबैक देखने को मिला और यहां से बढ़कर ₹739 के आसपास ट्रेड करने लगा
किंतु जैसे ही ग्लोबल मार्केट पर मुनाफावसूली और और covid 19 का दबाव बढ़ने लगा तब से अन्य शेयरों के साथ-साथ इस शेयर पर भी गिरावट बढ़ती गई और यह शेयर 23 दिसंबर 2022 को ₹660 के आसपास आ गया यदि शेयर मार्केट में दबाव और बढ़ा तो यह शेयर अपने न्यूनतम प्राइस 588 से भी नीचे पहुंच सकता है इसलिए इस शेयर में निवेश करने के लिए निवेशकों को चाहिए वह अभी और इंतजार करें ग्लोबल मार्केट कोरॉना के कारण दबाव बढ़ता है तो इस शेयर में भी और गिरावट देखने को मिलेगी
52week high ₹918.95 52-week low ₹588