आईसीआईसीआई बैंक टारगेट प्राइस |
ICICI Bank target price Rs 975 after 1 month
प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज़ बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक ने Q1 पहली तिमाही में जबरदस्त रिजल्ट दिया है बैंक का मुनाफा पिछले आंकड़ों से 50% तक की बढ़ोतरी हुई है इसलिए इस बैंक में निवेशक आंख बंद करके पैसा लगा रहे हैं अगले आने वाले दिनों में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है अनुमान यह लगाया जा रहा है आईसीआईसीआई बैंक के 1 शेयर की कीमत अगले 1 महीने में रू 975 तक पहुंच सकती है मौजूदा समय में आईसीआईसीआई शेयर की कीमत रू 936 है
1 |
आईसीआईसीआई बैंक टारगेट प्राइस न्यूज़
पिछले 1 महीने से बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिली है से बैंकिंग सेक्टर की सभी बैंकों के शेयरों में तेजी देखी गई एसबीआई एचडीएफसी और आईसीआईसीआई प्रमुख बैंकों के शेयरों में 10% से 20% तक की बढ़ोतरी हुई है पिछले हफ्ते आरबीआई की ब्याज गाइडलाइन के चलते बैंकिंग सेक्टर पर थोड़ा दबाव देखने को मिला किंतु अब सभी बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी है
After 1 month ICICI Bank share target price |
1 महीने के बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का target प्राइस 975 रुपए तक पहुंचने का अनुमान है
बैंकिंग सेक्टर की कुछ दिग्गज़ बैंकों में निवेशक निवेश कर सकते हैं यूं तो बैंकिंग सेक्टर की सभी बैंकों में तेजी बनी हुई है आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई Central Bank आदि बैंकों के शेयरों में निवेश करके तगड़ी की जा सकती है
ICICI Bank Q1 results
इस वर्ष की पहली तिमाही में आईसीआईसी बैंक में एकल शुद्ध लाभ 50 परसेंट तक बढ़ने की खबरें हैं
आज 25 July 2022 को Nifty 50 और Bank Nifty लाल निशान में खुलने के उपरांत भी आईसीआईसीआई बैंक मजबूती के साथ ट्रेड करती रही । मार्केट खुलते ही यह बैंक 954 से भी ऊपर पहुंच गई थी किंतु मार्केट में दबाव बढ़ने के कारण दोबारा 936 से भी नीचे आ गई अन्य बैंकों की अपेक्षा इस बैंक में भी मजबूती दिखी कई रेटिंग दिग्गजों ने आईसीआईसीआई बैंक में खरीदारी की सलाह दी है