लेखपाल भर्ती 2022 |
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल के 8,085 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को आवेदन मांग लिए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 7 से 28 जनवरी तक दाखिल किए जाएंगे। 4 फरवरी तक आवेदन में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा।
आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार इस भर्ती के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण व प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 में शामिल हुए वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्हें आयोग की ओर से स्कोर कार्ड जारी किया गया है। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। आवेदन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 28 जनवरी रखी गई है। भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है। वहीं वर्गीकृत खेलों में कुशल खिलाड़ियों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। भूतपूर्व सैनिकों को तीन व दिव्यागंजनों को 15 वर्ष की छूट दी जाएगी।
Lekhpal bharti notification 2022 |
आवेदक अपने आवेदन का प्रिंटआउट तब तक नहीं निकाल सकेगा , जब तक कि उसकी फीस का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता । अतः अभ्यर्थी द्वारा बैंक से शुल्क का समायोजन 28-01-2022 तक अथवा उसके पश्चात विलम्बतम 07 दिवस के अन्दर अर्थात दिनांक 04-02-2022 तक अनिवार्य रूप से करा लिया जाए । इस अवधि में अभ्यर्थी अपने आवेदन में अनुमन्य विवरण को संशोधित भी कर सकता है ।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग , लखनऊ के विज्ञापन संख्या 01 परीक्षा / 2022 , राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा प्रा0 अ0 प0-2021 ) 02 के अंतर्गत राजस्व परिषद , उ 0 प्र 0 , लखनऊ के नियंत्रणाधीन 8085 राजस्व लेखपाल के पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं । राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा प्रा ० अ ० प०-2021 ) 02 हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2021 ( Preliminary Eligibility Test PET - 2021 ) के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी ,
अतः इस परीक्षा में प्रतिभाग हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2021 ( Preliminary Eligibility Test PET - 2021 ) में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड ( वैध संख्यात्मक स्कोर के साथ ) जारी किया गया है । परन्तु यह कि जब तक आयोग स्तर से जांच के अधीन ( Under Investigation UI ) व औपबन्धिक ( Provisional ) श्रेणियों के अभ्यर्थियों के प्रकरणों में अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता तब तक इन श्रेणियों के अभ्यर्थियों को भी आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न मुख्य परीक्षाओं में आवेदन की औपबन्धिक रूप से अनुमति इस प्रतिबन्ध के साथ प्रदान की जाती है
ऐसे अभ्यर्थियों कि मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्टिंग व चयन संबन्धी अग्रेतर कार्यवाही आयोग द्वारा की जा रही जांच के परिणाम / निर्णय के अधीन होगी । 1- ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना- इस विज्ञापन के अंतर्गत आवेदन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन पद्धति ( online application system ) लागू है । अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें । 2- आवेदन की प्रक्रिया अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वह विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पढ़ें और भली भांति समझ लें कि वे विज्ञापित पद हेतु वांछित अनिवार्य अर्हता ( शैक्षिक ) व अन्य अर्हताएं धारित करते हैं तथा निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं । अभ्यर्थी विज्ञापन में इंगित निर्धारित अर्हता एवं शैक्षिक योग्यता धारण करने पर ही आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करें ।
अनिवार्य शैक्षिक योग्यता
- माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण।
- सरकार की ओर से इंटरमीडिएट के समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
इस तरह होगा क्षैतिज आरक्षण
1. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित - 149
2. विकलांग - 309
- दृष्टिहीनता एवं कम दृष्टिहीनता - 00
- बधिर और श्रवण शक्ति में ह्रास - 102
- प्रमस्तिष्कीय अंगपात, उपचारित कुष्ठ, बौनापन, एसिड आक्रमण पीड़ित, मांसपेशीय दुष्पोषण सहित चलन क्रिया से नि:शक्त- 122
- बहुनिश्क्तता, प्रत्येक नि:शक्तता के लिए अभिज्ञानित पदों में बधिर-अंधता शामिल है। - 85
3. महिला - 1604
4.सैन्य वियोजित, भूतपूर्व सैनिक - 387
2 घंटे के समय में 100 प्रश्न
लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम समाज एवं विकास विषय के 25-25 प्रश्न होंगे। 100 अंक के प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 1 घंटे 20 मिनिट में इनका जवाब देना होगा।