भविष्य में बढ़ने वाले सेक्टर रिटेल निवेशको के मन में ये बात जरुर बनी रहती है कि किस सेक्टर में पैसा लगाएं जिससे अच्छा मुनाफा आने वाले समय में कमाया जा सके बहुत सारे सेक्टर शेयर बाजार में देखने को मिलते हैं जो भविष्य के हिसाब से अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करते देखने को मिल रहा है
अगर आप ऐस सेक्टर में लंबे समय के लिए निवेश करते हो तो आने वाले कुछ सालों में ही आपको जबरदस्त कमाई करके देते नजर आनेवाला हैं। आइए उस सेक्टर के बारे में बिस्तार से जानते है-
इलेक्ट्रिक व्हीकल एक क्रांति है और यह जल्द भारत में तेजी लाने वाला है । भारत में लिथियम आयन बैटरी निर्माता के स्टॉक लंबे समय में मल्टीबैगर्स को रिटर्न देंगे । -
हम भारत में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल स्टॉक क्यों चुनेंगे ?
1 - भारत सरकार 2030 तक भारत को 30 % नेशन राष्ट्र बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है , जिसके कारण ईवी के संपर्क में आने वाली कंपनियों के स्टॉक में तेज उछाल आया हैं
2 - इलेक्ट्रिक वाहन ( कारें , बसें ) हमारे देश का भविष्य होंगे क्योंकि बहुत जल्द वाहन की चलने की लागत लगभग 20 से 30 पैसे प्रति किमी हो सकती है और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति प्राप्त कर सकती है ।
3 - इसकी लागत इतनी कम होगी कि लोग जल्द ही पेट्रोल / डीजल वाहनों से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख करेंगे ।
4 - सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इलेक्ट्रिक वाहन 2030 तक $300 बिलियन का घरेलू बैटरी बाजार बना सकते हैं ।
5 - इसलिए यदि आप 30-40 % compound annual growth Rate CAGR चाहते हैं तो आपको इस Sector पर विचार करना होगा और अपने पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक वाहनों के शेयरों को जोड़ना होगा ।
इलेक्ट्रिक वाहनों में बहुत सारी कंपनियां शामिल हैं , इसलिए हम इसे 5 भागों में विभाजित करते हैं
भाग - 1 इलेक्ट्रिक वाहन प्रोड्यूसिंग कंपनियां
भाग - 2 भारत में लिथियम - आयन बैटरी मैन्युफैक्चरर
भाग - 3 भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली कंपनियां
भाग - 4 इलेक्ट्रिक वाहन के रिसर्च & डेवलपमेंट में शामिल कंपनियां
भाग - 5 कच्चा माल निकालने वाली कंपनियाँ
List of Lithium-ion Battery Manufacturers Stocks in India
1 - BHEL And ISRO
2 - Exide Industries Ltd
3 - Amara Raja Batteries
4 - High Energy Batteries
5 - HBL Power Systems
चलिए इनमे से एक स्टॉक का हम फंडामेंटल एनालिसिस करते हैं ।
HBL Power Systems Ltd
HBL Power Systems Ltd |
. बैटरी और इससे रिलेटेड इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से युक्त बिजली प्रणालियों का निर्माण करता है । कंपनी निकल कैडमियम पॉकेट प्लेट बैटरी और थाइरिस्टर कंट्रोल पावर कन्वर्टर्स बनाती है । एचबीएल के उत्पादों का उपयोग रक्षा , रेलवे , पेट्रोकेमिकल , स्टील , बिजली उत्पादन और दूरसंचार उद्योगों में किया जाता है । इसके फंडामेंटल फिलहाल इतने अच्छे हैं परंतु बाद में जब electronic vehicle की डिमांड होगी उनके लिए बैटरी की भी जरूरत होगी तब इस कम्पनी को बहुत फायदा होगा ।
इस शेयरों पिछले 1 साल में 62.9% का रिटर्न दिया है
1) Market Cap:- 1653.47 Cr
2) PE Ratio :- 32.06
3) PB Ratio :- 2.03
4) Debt:- 57.79cr
इसका शेयर होल्डिंग पेटर्न कुछ इस प्रकार है
Promoters: 58.6%
Public: 20.95%
DII : 20.14%
FII : 0.31%
Others : 0%
कंपनी के पास 67.37cr का कैश फ्लो भी है