उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 5 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग , लखनऊ के विज्ञापन संख्या 02 - परीक्षा / 2021 , स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( महिला ) मुख्य परीक्षा- ( प्रा ० अप0-2021 ) / 01 के अंतर्गत विज्ञापित महानिदेशक , परिवार कल्याण , उत्तर प्रदेश , लखनऊ के नियंत्रणाधीन स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( महिला ) के कुल रिक्त 9212 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं ।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( महिला ) मुख्य परीक्षा ( प्रा 0 अ 0 प0-2021 ) / 01 हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा ( Preliminary Eligibility Test PET - 2021 ) के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी , अतः इस परीक्षा में प्रतिभाग हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा ( Preliminary Eligibility Test PET 2021 ) में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड ( वैध संख्यात्मक स्कोर के साथ ) जारी किया गया है ।
1 : ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचन- इस विज्ञापन के अंतर्गत आवेदन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन पद्धति ( online application system ) लागू है । अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा । अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें ।
2- आवेदन की प्रक्रिया अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वह विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पढ़ें और भली - भां समझ लें कि वे विज्ञापित पद हेतु वांछित अनिवार्य अर्हता ( शैक्षिक ) व अन्य अर्हताएं धारित करते हैं तथा निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं । अभ्यर्थी विज्ञापन में इंगित निर्धारित अर्हता एवं शैक्षिक योग्यता धारण करने पर ही आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करें । अभ्यर्थी , आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के Homepage पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत संबन्धित विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को Download / View कर सकता है । अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाएँ एक बार में ही पूर्ण की जा सकती हैं । आवेदन की प्रक्रिया ( Application Process ) में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने से संबन्धित
आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार की स्वीकृति मिलने के बाद आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने विज्ञापन जारी किया है। आवेदन व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2022 रखी गई है।
आवेदक अपने आवेदन का प्रिंटआउट तब तक नहीं निकाल सकेगा जब तक उसकी फीस का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता है। इसलिए अभ्यर्थी को बैंक से शुल्क का समायोजन 5 जनवरी तक या इसके बाद सात दिनों के अंदर यानी 12 जनवरी तक अनिवार्य रूप से करना होगा। इस अवधि में आवेदन की पूरी औपचारिकता पूरी न करने पर आवेदन मान्य नहीं होगा?
बता दें कि महानिदेशक परिवार कल्याण के अधीन 9212 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती के लिए भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर आवेदन मांगा गया है। अभ्यर्थीयों की शार्टलिस्टिंग उसके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के स्कोर के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए पीईटी में शामिल होना जरूरी है।