शेयर खरीदने से पहले इन 10 चीजों को चेक कर लें करोड़ो में रिटर्न मिलेगा |
किसी भी कम्पनी में इंवेस्ट करने से उसके बारे में पहले हमे पूरी रीसर्च कर लेनी चाहिएं नही तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं । आज इस पोस्ट हम आपको बताएंगे मल्टीबैगर स्टॉक को कैसे चुने
दोस्तों स्टॉक सेलेक्ट करने से पहले आपको इन 10 चीजों का ध्यान रखना चाहिए
1 -- Type of Business जिस भी कम्पनी के स् स्टॉक्स को आप सेलेक्ट करने जा रहे हो वह कंपनी किस टाइप का बिजनेस करती है क्या वो growing बिजनेस हैं क्योंकि आप तभी पैसे कमा सकते हो जब कंपनी आगे ग्रो हो सकती है यदि कोई कंपनी अभी फंडामेंटली अच्छी है पर आगे जाकर उसका बिजनेस कम हो सकता है या बंद हो सकता है तो आपको आगे जाकर नुकसान ही होगा
उदाहरण के तौर पर अगर बात करें तो यदि आप किसी प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी में इन्वेस्ट करोगे तो आपकी पैसे डूबने ही है क्योंकि दुनिया भर में प्लास्टिक बैन किया जा रहा है और इसका कोई अल्टरनेटिव ढूंढा जा रहा है।
इसके अंदर आपको थोड़ा अपना कॉमन सेंस यूज करना होगा और देखना होगा कि कम्पनी का बिजनेस क्या आगे ग्रो हो सकता हैं ।
2 -- Market Capitalisation - इसमें आपको यह देखना होग कि कम्पनी small cap , मिड कैप है या लार्ज कैप । क्यूंकि यदि आप स्मॉल कैप कम्पनी में इंवेस्ट करते हो तो उस ग्रो होने के चांस बहुत ज्यादा है परंतु लॉस के चांस भी ज्यादा हैं
Mid Cap- Medium Risk - Medium Profit |
Small Cap - High Risk - high Profit
Mid Cap- Medium Risk - Medium Profit
Large Cap - Low Risk - Low Profit
3 - Profit Growth - इसमें यह देखना हैं की क्या उस कम्पनी का प्रॉफिट हर साल बढ़ रहा हैं । क्या time के साथ घट तो नही रहा या फिर मेंटेन है । आपको यह चीज देखना बहुत जरूरी है क्योंकि कम्पनी का प्रॉफिट यदि बढ़ रहा हैं तो इसका मतलब कम्पनी भी बड़ेगी और उसके शेयर की प्राइस भी बढ़ेगी । प्रॉफिट यदि घटा तो आपको भी लॉस होगा । इस चीज़ को पता करने के लिए आप कम्पनी के पिछले 3-4 सालो के प्रॉफिट को कंपेयर करके देख सकते हैं और उसके Quater रिजल्ट को कंपेयर करके देख सकते हैं ।
4 -- Debt ( कर्ज ) - अब आपने प्रॉफिट देख लिया है तो आपको यह भी देखना हे की कम्पनी पर कर्ज कितना हैं । यह नही की कम्पनी 10 हजार करोड़ की हैं और उस पर कर्ज 20 हजार करोड़ का हैं ।
इसके बाद आपको कुछ फाइनेंशियल रेश्यो देखने होते हैं
5 -- ROE - Return on Equity आपको मै सिंपली बताऊं तो यदि किसी कम्पनी का ROE 15 से ज्यादा है तो वह अच्छा माना जाता हैं ।
6 -- ROCE- return on Capital Employed यह अगर 20 से ज्यादा हो तो अच्छा माना जाता हैं
7 -- Free Cash Flow- यानी कम्पनी के पास एक्स्ट्रा कैश कितना हैं जिसे कम्पनी अपने को ग्रो करने में लगा सकती हैं और डिविडेंड पे कर सकती हैं । और भी अन्य कार्य कर सकती हैं ।
8 -- Promoter होल्डिंग- प्रमोटर वो होते हैं जिन्होंने कंपनी को बनाया है मेरे अनुसार आपको उन कंपनियों को अवॉइड करना चाहिए जिनकी प्रमोटर होल्डिंग 45 % से कम है ।
9 -- PE Ratio - यह जितना कम होता हैं उतना अच्छा माना जाता हैं । यह एक ही सेक्टर की 2 कंपनियों की तुलना करने के लिए इस्तेमाल होता हैं । और यह नेगेटिव नही होना चाहिए ना ही बहुत कम होना चाहिए ।
10 -- News - न्यूज भी शेयर की प्राइस ऊपर बढ़ाने और नीचे गिराने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है यदि न्यूज़ अच्छी है तो शेयर की प्राइस ऊपर चली जाती है दी न्यूज बुरी है तो शेयर की प्राइस नीचे आ जाती है।