नतीजों के बाद Zomato के शेयर में क्या होगा एक्शन
जुलाई में Zomato के आईपीओ में निवेशको का खूब पैसा बना था अब आगे भी शेयर में पैसा बनेगा या नहीं इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है Zomato ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं दूसरी तिमाही में Zomato के घाटे में इजाफा हुआ है सितंबर तिमाही में Zomato को 429 करोड़ का घाटा हुआ जबकि पिछले साल समान अवधि में 229 करोड रुपए का घाटा हुआ था।
जून तिमाही में भी Zomato को 356 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था जोमैटो का घाटा बड़े ही भले ही बड़ा है लेकिन आय में भी जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है सितंबर तिमाही में Zomato कंपनी की आय 140% बढ़कर 1024 करोड रुपए रही जबकि पिछले साल जुलाई सितंबर में कंपनी की आय 426 करोड़ों रुपए थी।
Zomato के घाटे बढ़ने की बड़ी वजह खर्च रहा है जोमैटो ने कहा कि फूड डिलीवरी बिजनेस ग्रोथ के लिए किए गए निवेश और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने के लिए ब्रांडिंग और मार्केटिंग पे खर्च के कारण दूसरी तिमाही में घाटा बढ़ा है घाटा बढ़ने के बावजूद भी कुछ ब्रोकर्स को लगता है जोमैटो में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं कई बड़े ब्रोकस ने Zomato में खरीदारी की सलाह दी है।
इन ब्रोकर्स ने दी Zomato में खरीदारी की सलाह
Goldman Sachs ने जो Zomato में 185 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की राय दी है Goldman Sachs का कहना है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी कारोबार में जोमैटो कंपनी की अच्छी पकड़ है इसके अलावा कंपनी ने अपनी ग्रॉस और ऑर्डर वैल्यू में अगले 5 साल में 51 फ़ीसदी की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ का अनुमान जताया है जो कि पहले केवल 46 फ़ीसदी ही था।
Jefferies ने ₹170 के लक्ष्य के लिए Zomato में खरीदारी की सलाह दी है जेफरीज को लगता है दूसरी तिमाही में कंपनी की gross order value में तेज उछाल देखने को मिला है जो कि एक पॉजिटिव साइन है इसके अलावा कंपनी के मैनेजमेंट ने buy and build strategy पर काम करना शुरू कर दिया है
ICICI Securities ने भी 220 के टारगेट के लिए Zomato में खरीदारी की राय दी है
Morgan Stanley ने Zomato को इक्वल वेट रेटिंग दी है इक्वल वेट रेटिंग का मतलब होता है कंपनी की वैल्यूएशन ठीक है
कुल मिलाकर Zomato में निवेशकों को आगे कमाई कराने का क्षमता है हालांकि छोटी अवधि में जरूर थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है कंपनी का कारोबारी मॉडल अच्छा है और अब कंपनी ब्रांड टेकओवर पर फोकस कर रही है यानी कि कंपनी अपने रेस्टोरेंट्स के जरिए भी फूड डिलीवरी की प्लानिंग कर रही है जो कि भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।
इससे लंबी अवधि में कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन में बढ़ोतरी हो सकती है Zomato का शेयर आज 4.37% उछाल के साथ 142 पर बंद हुआ पिछले 5 दिन में जमेटो के शेयर में 8.77% की बढ़त देखने को मिली है जिन निवेशकों के पास अभी से Zomato का शेयर है वह होल्ड कर सकते हैं बल्कि गिरावट पर थोड़ी खरीदारी भी की जा सकती है लंबी अवधि में Zomato में पैसा बनने की उम्मीद है।