Amazon I have space |
Covid-19 के कारण शायद ही कोई काम धंधा है ऐसा बचा हो जिसका दम ना निकला हो लेकिन एक काम ऐसा भी है जिसने खूब जोर से रफ्तार पकड़ी और लोगों की जरूरत को भी पूरा किया हम बात कर रहे ऑनलाइन किराना स्टोर की इस बिजनेस ने करोना काल में भी जबरदस्त कमाई की है हम जिन स्टोर को जानते हैं उनमें सबसे फेमस है अमेजॉन स्टोर नाम। और भी बहुत हैं लेकिन हम सब ने कभी ना कभी ऐमेज़ॉन से कुछ ना कुछ जरूर ही मंगवाया होगा।
इसलिए आज हम आपको अमेजॉन से कुछ खरीदारी करने के लिए नहीं कहेंगे बल्कि इस बार आपके लिए अमेजॉन से पार्ट टाइम कमाई का मौका लेकर आए हैं। आप कहेंगे कैसे चलिए जानते हैं विस्तार से दरअसल अमेजॉन अपनी फ्रेंचाइजी दे रहा है लेकिन फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको बड़े निवेश और काफी बड़ी जगह की जरूरत होती है लेकिन इस मोटे और भारी-भरकम काम से अलग अमेजॉन की एक और फ्रेंचाइजी स्कीम है या यूं कहें एक प्रोग्राम है जिसमें आप कुछ निवेश करके या कुछ भी ना निवेश करके भी अमेजॉन के साथ एक साइड इनकम कर सकते हैं।
अमेजॉन की नई स्कीम Amazon I have space प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं होती है मतलब कि अमेजॉन इस फ्रेंचाइजी मॉडल के लिए कोई भी चार्ज नहीं लेता है लेकिन इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपके पास अपना स्पेस होना जरूरी है जहां स्टोरेज किया जा सके अगर आप दुकानदार हैं और आपके दुकान में कुछ जगह खाली पड़ी हुई है तो इस जगह का इस्तेमाल करके आप इस प्रोग्राम से जुड़कर इनकम कर सकते हैं।
दरअसल जल्द से जल्द डिलीवरी हो इसीलिए अमेजॉन ने I have space program launch किया है इसके तहत अगर आपके पास इस स्पेस और टाइम है तो आप ऐमेज़ॉन के लिए अपने इलाके में लोकल डिलीवरी का काम कर सकते हैं इससे आपको हर एक डिलीवरी के लिए कमीशन मिलता है इससे कंपनी का काम भी जल्दी और आसानी से हो जाता है और साथ ही आपकी भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। इस प्रोग्राम से जुड़कर अपनी मेन इनकम के अलावा साइड इनकम भी कर सकते हैं
अब मुद्दे की बात पर आते हैं जैसे कि कितने स्पेस की जरूरत होगी और कितनी कमीशन मिलेगी। और हर महीने आप कितनी कमाई कर पाएंगे। अभी के लिए मान लीजिए आप एक दुकानदार है और प्रोग्राम से जुड़ते हैं हालांकि दुकानदार होना जरूरी नहीं है लेकिन इस्पेस होना जरूरी है। लेकिन अगर आप दुकानदार हैं तो डिलीवरी का सामान आपकी दुकान में रखा जाता है और आपको डिलीवरी करनी होती है डिलीवरी करने के लिए आपको अधिकतम 2 से 3 किलोमीटर का एरिया मिलता है डिलीवरी के लिए उतना ही सामान मिलता है जो कि आप 2 से 3 घंटे में आसानी से पूरा कर ले इसमें आपको फ्लैक्सिबल टाइम मिलता है यानी कि समय की कोई पाबंदी नहीं है।
इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपके पास एक बाइक होना चाहिए और एक स्मार्ट फोन होना होना जरूरी है दुकान में इतना स्पेस होना जरूरी है ताकि डिलीवरी वाले सामान को आसानी से रखा जा सके बात करें कमीशन की तो हर डिलीवरी पर आपको 15 से ₹20 मिलते हैं मतलब कि आप अगर दिन में 20 डिलीवरी है उससे ज्यादा करते हैं तो ₹20 के हिसाब से हर दिन 400 महीने के 12,000 से ₹15000 तक आसानी से कमा सकते हैं। यह कमाई कम या ज्यादा हो सकती है यह आप पर निर्भर करती है
आपको इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए बस गूगल पर टाइप करना होगा Amazon I have space
या फिर आप इस लिंक करके अमेजॉन के फ्रेंचाइजी पेज तक पहुंच सकते हैं पेज पर पहुंचने के बाद आपको स्टार्ट नाउ पर क्लिक करना होगा वहां पर आपको सारी जानकारी आसानी से मिल जाएंगी।