निफ़्टी फिफ्टी न्यूज़ |
भारतीय शेयर बाजार में निफ़्टी 50 एक मुख्य इंडेक्स है इसकी चाल पर बाजार निर्भर रहता है पिछले दो कारोबारी दिनों के दौरान nifty50 में लगातार भारी गिरावट जारी है। Researcher और जानकारों का मानना है कि निफ़्टी फिफ्टी में 5 से 10% करेक्शन और भी हो सकती है उनके दिए हुए निचले स्तर के टारगेट 15900, 15500 और 15000 तक Nifty रुक कर सकती है। कई सारी ब्रोकर कंपनियों के डायरेक्टर और Researcher ने भी यह संभावना जताई है।
गिरावट में ऐसे शेयरों से बनाए दूरी
बाजार में गिरावट के दौरान week फंडामेंटल या यूं कहें स्माल कैप वाली कंपनियों से हमेशा दूरी बनाए रखें। कहा जाए तो यह कंपनियां गिरावट के दौरान अपने बहुत ही निचले स्तर तक जा सकती हैं और रिकवरी में यह उतना अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाती है तो या धीरे-धीरे ऊपर आती हैं ऐसे में आपके शेयर बाजार के निवेश में किए गए निवेश के साथ टाइम वैल्यू का कैलकुलेशन नहीं होगा जिससे कि आपको ज्यादा समय में बहुत कम रिटर्न मिलने की संभावना होगी।
उदाहरण के तौर पर आप इन कंपनियों में मौजूदा समय में ना करें निवेश
- YES BANK
- VODAFONE IDEA
- R POWER
- SUZLON ENERGY
- SOUTH INDIAN BANK
गिरावट के दौरान करें इन शेयरों में निवेश
गिरते हुए शेयर बाजार में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए है कि गिरते बाजार में हमेशा स्ट्रांग फंडामेंटल या यूं कहें कि लार्ज कैप कंपनियों में उनके निचले स्तर पर निवेश करना चाहिए या अगर आप उन कंपनियों में पहले से निवेश कर चुके हैं तो उनके निचले स्तर पर एवरेज कर सकते हैं जिससे कि आपको बाद में बाजार के रिकवरी के समय बहुत अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद होती है। इन शेयरों में जोखिम बहुत ही कम होता है और मुनाफा मिलने के चांसेस बहुत अधिक होते हैं।
उदाहरण के तौर पर आप इन कंपनियों में करें निवेश
- HDFC BANK
- HINDUSTAN UNILEVER
- HUL
- ITC
- RELIANCE INDUSTRIES
- SBI
- ICICI BANK
गिरावट से पहले कैसे करें मुनाफावसूली
दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में शार्ट निवेशक है तो गिरावट से पहले ही मुनाफा वसूलना आपके लिए बेहतर होता है। अगर आपने शेयर बाजार में निवेश कर रखा है और आपको शेयर बाजार के गिरने के संकेत मिल रहे हैं या दिख रहे हैं तो आप आपके चुने गए शेयरों के प्रभाव को देखकर टेक्निकल एनालिसिस की मदद से उच्चतम स्तर यानी कि जहां से गिरावट आ सकती है वहां आप मुनाफा वसूल कर यानी शेयरों को बेचकर निकल सकते हैं। और उन्हीं शेयरों को उनकी सपोर्ट एरिया के आसपास जहां से उनमें तेजी आ सकती है आप फिर वही से उन में खरीदारी कर सकते हैं।
जानिए करेक्शन के बाद क्या है NIFTY का अगला टारगेट
जानकारों का मानना है 5 से 10 फ़ीसदी की करेक्शन के बाद अगर देश दुनिया सामान्य तरह से है तो फिर NIFTY का अगला टारगेट 17500 से लेकर ₹18000 तक नवंबर या नवंबर के अंतिम तक पहुंच सकता है।