Food delivery and eCommerce company |
फ़ूड डिलीवरी एवं ई कॉमर्स कम्पनी जोमैटो
स्टॉक मार्केट में जोमैटो शेयर NSE में 2 DECEMBER 2022 को ₹68 के स्तर पर पहुंच गया
52 W LOW Open price ₹40.60 Highest price ₹153.80
2 DECEMBER 2022
फ़ूड डिलीवरी एवं ई कॉमर्स कम्पनी जोमैटो शेयर न्यूज |
जिस प्रकार जोमैटो के आईपीओ में लोगों ने अपनी रुचि दिखाई है और जिस प्रकार प्रीमियम के साथ आईपीओ भर गया था इससे ऐसा नहीं लग रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इस शेयर में गिरावट देखने को मिलेगी किंतु शेयर मार्केट के कुछ बड़े विशेषज्ञों का मानना है की इस वॉल्यूम की कंपनी के शेयर की कीमत मौजूदा प्राइस से भी कम होनी चाहिए इसलिए हो सकता है इस शेयर में छुटपुट गिरावट देखने को भी मिल सकती है
Online food ordering company Zomato यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है इसकी स्थापना जुलाई 2008 में की गई थी इसका हेड क्वार्टर गुरुग्राम हरियाणा में है ऑनलाइन फूड ऑर्डर के लिए इस कंपनी का अच्छा नाम है भारत की इस बहुराष्ट्रीय कंपनी में यदि निवेश किया जाए तो यकीनन फायदे का सौदा साबित हो सकता है
Zomato share price target जोमैटो शेयर टारगेट प्राइस
इस कंपनी के आईपीओ में लोगों ने जिस प्रकार निवेश किया है कंपनी की आमदनी और फंडामेंटल को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस कंपनी के शेयर अभी और ऊपर तक जाएंगे यदि nifty50 और सेंसेक्स में मजबूती बनी रही तो अगले 6 महीने में इस कंपनी के शेयरों में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल सकती है फिलहाल जोमैटो शेयर का टारगेट अगले 3 महीने के लिए ₹72 हो सकता है